IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को खरीदकर राजस्थान रॉयल्स ने कर दी गलती, बन रहे लगातार हार की वजह

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को खरीद लिया है जो टीम की लगातार हार की वजह बन रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rajasthan Royals made huge mistake buying these 3 players becoming reason for consecutive defeat in ipl 2025

IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को खरीदकर राजस्थान रॉयल्स ने कर दी गलती, बन रहे लगातार हार की वजह (X )

Rajasthan Royals, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्कवॉड से जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. इन खिलाड़ियों के विकल्प के रुप में टीम ने जिन्हें खरीदा है वे नुकसान साबित हो रहे हैं और सीजन के शुरुआती 2 मैचों में हार की बड़ी वजह रहे हैं. आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी...

Advertisment

जोफ्रा आर्चर 

राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले ट्रेंट बोल्ट को रिलीज कर दिया था जबकि उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. आरआर ने ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर को खरीदा था. टीम को लगा था कि अपनी तेज गेंदबाजी से आर्चर जहां विपक्षी टीम के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे साथ ही निचले क्रम में अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को ताकत देंगे. लेकिन अपने मुख्य कार्य गेंदबाजी में आर्चर फ्लॉप रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 4 ओवर में उन्होंने 76 रन लुटाए जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल है. वहीं केकेआर के खिलाफ टीम ने 2.3 ओवर में 33 रन लुटाए. आर्चर टीम के अहम गेंदबाज हैं लेकिन उनकी खराब गेंदबाजी की वजह से आरआर को दोनों मैच गंवाना पड़ा. वे अबतक टीम के लिए घाटे का सौदा साबित हुए हैं. 

महिश थिक्षाणा 

आरआर ने युजवेंद्र चहल को रिलीज कर श्रीलंका के महिश थिक्षाणा को खरीदा था. चहल टीम के सबसे सफल गेंदबाज थे लेकिन थिक्षाणा शुरुआती 2 मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. एसआरएच के खिलाफ पहले मैच में  4 ओवर में उन्होंने 52 रन लुटाए थे वहीं केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 32 रन देने के बाद भी वे विकेट न ले सके. थिक्षाणा की असफलता का परिणाम आरआर की असफलता में दिख रहा है.

नितिश राणा

आरआर ने मेगा ऑक्शन में नितिश राणा को खरीदा था. आरआर को उम्मीद थी कि राणा टीम के मीडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे और स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प हैं. लेकिन राणा इन दोनों भूमिकाओं में शुरुआती 2 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में 11 तो केकेआर के खिलाफ दूसरे मैच में वे सिर्फ 8 रन बना सके. वहीं गेंदबाजी में भी विकेट नहीं ले सके. इस तरह वे भी टीम के लिए अबतक घाटे का सौदा साबित हुए हैं और सीजन के शुरूआती 2 मैचों में हार की वजह रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: कप्तान के तौर पर रियान पराग के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज, कोई भी खिलाड़ी इसे नहीं चाहेगा तोड़ना

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच से बाहर होंगे मोईन अली? सुनील नरेन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री पक्की

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: कितने मैचों के लिए बाहर हुए हैं सुनील नरेन? KKR के स्टार ऑलराउंडर की सेहत पर ये है अपडेट

ये भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान को हार की हैट्रिक से बचाने के लिए क्या संजू तीसरे मैच में करेंगे कप्तानी? CSK के खिलाफ मैच को लेकर अपडेट

IPL 2025 rajasthan-royals rr Maheesh Theekshana Jofra Archer nitish rana ipl-news-in-hindi
      
Advertisment