IPL 2025: राजस्थान को हार की हैट्रिक से बचाने के लिए क्या संजू तीसरे मैच में करेंगे कप्तानी? CSK के खिलाफ मैच को लेकर अपडेट

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के पहले दो मैच हार गई. रियान पराग ने दोनों मैचों में संजू सैमसन की अनुपस्थिति में RR की कप्तानी की. तीसरे मैच में इस टीम की टक्कर सीएसके से होगी.

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के पहले दो मैच हार गई. रियान पराग ने दोनों मैचों में संजू सैमसन की अनुपस्थिति में RR की कप्तानी की. तीसरे मैच में इस टीम की टक्कर सीएसके से होगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sanju Samson to lead RR against CSK to save his team from a hattrick of defeats

IPL 2025: राजस्थान को हार की हैट्रिक से बचाने के लिए क्या संजू तीसरे मैच में करेंगे कप्तानी? CSK के खिलाफ मैच को लेकर अपडेट Photograph: (X)

IPL 2025: बीते 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 का अपना दूसरा मैच खेलने उतरी. उनके सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती थी. केकेआर ने उन्हें 8 विकेटों से पराजित कर दिया. RR की ये लगातार दूसरी हार है. इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में राजस्थान को आरसीबी के हाथों हार मिली. अगला मैच उनका सीएसके के साथ होगा. आगे जानेंगे इस मैच में संजू सैमसन कप्तानी करेंगे या नहीं. 

Advertisment

केकेआर ने चटाई धूल

IPL 2025 में छठे मुकाबले के तहत राजस्थान रॉयल्स और केकेआर आमने-सामने थी. टॉस जीतने के बाद कोलकाता ने राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले खेलने आई रियान पराग की अगुवाली टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी. कोलकाता नाईट राइडर्स ने 2.3 ओवर रहते 2 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. उनकी ओर से क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 

CSK से होगी भिड़ंत

राजस्थान रॉयल्स अब तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगी. रविवार 30 मार्च को यह मुकाबला खेला जाएगा. असम में स्थित गुवाहाटी का मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा. RR का ये दूसरा होम ग्राउंड माना जाता है. यहां वह हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से उतरेगी. हालांकि ये आसान नहीं रहेगा. सीएसके इस समय लय में दिख रही है. उन्होंने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी. 

संजू को लेकर अपडेट

सीएसके के खिलाफ मैच में संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेलेंगे. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वह इसका ऐलान कर चुके हैं. दरअसल 30 वर्षीय खिलाड़ी उंगली में चोट से रिकवर कर रहे हैं. डॉक्टर ने उन्हें कम से कम तीन मैचों तक विकेटकीपिंग या फील्डिंग नहीं करने को कहा है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स उन्हें केवल बैटिंग के लिए इस्तेमाल कर रही है. उनकी जगह रियान पराग पहले तीन मैचों में टीम का नेतृत्व करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket: 'इससे अच्छा क्रिकेट खेलना छोड़ दें' पाकिस्तान टीम पर भड़का ये शख्स, वीडियो बनाकर निकाली भड़ास

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वो गरीब ही ठीक था' रिंकू सिंह के ऊपर फैंस का तीखा प्रहार, एक मैच में फ्लॉप होने पर सुनने को मिली खरी खोटी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करके पछता रही होंगी आईपीएल टीमें, नई फ्रेंचाइजी में जाते ही खेली धुआंधार पारियां

ये भी पढ़ें: IPL 2025: स्पिनरों की जमकर बोल रही है तूती, आईपीएल 2025 के टॉप 5 विकेट टेकर की लिस्ट में 4 स्पिनर

IPL 2025 ipl csk sanju-samson rajasthan-royals rr riyan parag RR vs CSK
      
Advertisment