/newsnation/media/media_files/2025/03/27/0atQNts7zlI4HIffdash.jpg)
IPL 2025: 'वो गरीब ही ठीक था' रिंकू सिंह के ऊपर फैंस का तीखा प्रहार, एक मैच में फ्लॉप होने पर सुनने को मिली खरी खोटी Photograph: (X)
IPL 2025: 18वें संस्करण में अब तक रिंकू सिंह का पुराना जलवा देखने को नहीं मिला है. केकेआर की तरफ से पहले मुकाबले में धुरंधर बल्लेबाज फीके रहे. वहीं दूसरे मुकाबले में उनकी बैटिंग नहीं आई. सोशल मीडिया पर लोग रिंकू को अजीबोगरीब अंदाज में ट्रोल कर रहे हैं। कई सारे यूजर्स ने लिखा कि रिंकू सिंह जब गरीब थे, तब बेहतर खेलते थे. अब वह अमीर हो गए हैं, तो अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे.
आरसीबी के खिलाफ हुए फ्लॉप
IPL 2025 के पहले मैच में केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में रिंकू सिंह कुछ खास कर पाने में विफल रहे. कोलकाता नाईट राइडर्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. 4 विकेट गिरने के बाद रिंकू मैदान पर उतरे. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10 गेंदों का सामना किया. उनके बल्ले से एक चौका समेत कुल 12 रन निकले. क्रुणाल पांड्या ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
दूसरे मैच में नहीं आई बैटिंग
बीते 26 मार्च को केकेआर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने उतरी. इस मैच में उन्होंने 8 विकेटों से जीत हासिल की. पहले खेलते हुए राजस्थान ने 151 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में कोलकाता ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मुकाबले के दौरान रिंकू सिंह को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला.
सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
रिंकू सिंह पहले मैच में अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं खेल सके. यूपी के ये खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले कुछ सीजन में अपनी धुआंधार बैटिंग के दम पर केकेआर को कई मैच जिताए. यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाने के लिए उन्हें कौन भूल सकता है. वहीं एक मैच में फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खिंचाई कर रहे हैं.
आयुष नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "रिंकू सिंह गरीब था तभी बढ़िया था", वहीं आनंद का कहना था,"हमें गरीब रिंकू वापस चाहिए".
यहां देखें रिएक्शन
Just want gareeb Rinku Singh back
— ANAND (@anshsisodiyaa) March 23, 2025
Rinku singh gareeb tha tbhi badhiya tha😭 #RCBvKKR
— Aayushh⚕️ (@Aayushgiri1307) March 22, 2025
We miss gareeb rinku singh
— ayush verma (@ayush_vrm_) March 22, 2025
gareeb rinku singh was the GOAT . pic.twitter.com/sgQq7syr07
— Garv (@HighsenGarv) February 2, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करके पछता रही होंगी आईपीएल टीमें, नई फ्रेंचाइजी में जाते ही खेली धुआंधार पारियां
ये भी पढ़ें: IPL 2025: स्पिनरों की जमकर बोल रही है तूती, आईपीएल 2025 के टॉप 5 विकेट टेकर की लिस्ट में 4 स्पिनर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिल गया दूसरा सुनील नरेन, पहले ही मैच में टीम को दिलाई जीत, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दूसरा मैच हारे RR के कप्तान रियान पराग को फैन ने खुश कर दिया, मैदान में घुसकर छुए पैर