IPL 2025: पिछले साल सऊदी अरब में आईपीएल 2025 की नीलामी हुई थी. इस दौरान सभी 10 टीमों के बीच खिलाड़ियों का फेरबदल देखने को मिला. कुछ टीमों ने अपने स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. हालांकि उन्हें इसका तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है.
फिल सॉल्ट
इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर फिल सॉल्ट पिछले सीजन में केकेआर का हिस्सा थे. IPL 2025 से पहले इस टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. न ही सॉल्ट को ऑक्शन में खरीदा. आरसीबी ने 11.5 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में दाएं हाथ के बैटर ने कोहराम मचा दिया. पारी की शुरुआत करते हुए इंग्लिश खिलाड़ी ने 31 गेंदों पर 56 रन ठोके.
ईशान किशन
मुंबई इंडियंंस के लिए सात साल आईपीएल खेलने वाले ईशान किशन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. MI ने इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया. SRH के लिए पहले मैच में ईशान ने शतक ठोक दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 बॉल पर 106 रन जड़ दिए.
ये भी पढ़ें: RR vs KKR: क्विंटन डी कॉक की 97 रनों की नाबाद पारी, अंगकृष रघुवंशी का भी धमाल, केकेआर ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने अपनी अगुवाई में केकेआर को पिछले सीजन का खिताब जिताया. हालांकि इसके बावजूद कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया. पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर उन्हें खरीदा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मुकाबले में श्रेयस का रौद्र रूप दिखा. दाएं हाथ के बैटर ने 42 बॉल का सामना करके 97 रनों की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें: RR vs KKR: CSK ने जिसे कर दिया था रिलीज, उसी ने KKR को दिलाई IPL 2025 की पहली जीत
जॉस बटलर
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में जॉस बटलर गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड के बैटर सात साल तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. RR ने मेगा ऑक्शन में उन्हें रिलीज किया था. वहीं GT ने 15.75 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी में बुलाया. पहले मैच में बटलर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 33 बॉल पर 54 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दूसरा मैच हारे RR के कप्तान रियान पराग को फैन ने खुश कर दिया, मैदान में घुसकर छुए पैर
क्विंटन डिकॉक
साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2025 आईपीएल से पहले उन्हें बाहर कर दिया. वहीं केकेआर ने ऑक्शन में डिकॉक को 3.60 करोड़ रुपये की फीस देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 61 बॉल पर ताबड़तोड़ 97 रन जड़े.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिल गया दूसरा सुनील नरेन, पहले ही मैच में टीम को दिलाई जीत, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी