RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में केकेआर को उसकी पहली जीत मिल गई है. 26 मार्च को गुवाहाटी के बासपारा स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर मे आरआर को हराया. इस मैच में केकेआर के गेंदबाजों की अहम भूमिका रही. लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इस जीत में अहम भूमिका निभाई जिसका प्लेइंग XI में खेलना भी तय नहीं था.
KKR की जीत का हीरो
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर ने शानदार शुरुआत की थी और 1 विकेट पर 67 रन बना लिए थे. स्कोर 180 से उपर जाता दिख रहा था लेकिन पार्ट टाइम गेंदबाज मोईन अली ने कमाल कर दिया. मोईन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 23 रन दिए और यशस्वी जायसवाल के साथ नीतिश राणा का अहम विकेट लिया. मोईन की इस किफायती गेंदबाजी के दम पर ही केकेआर आरआर को 151 पर रोक सकी.
अचानक मिली जगह
मोईन अली का केकेआर की प्लेइंग XI में खेलना तय नहीं था लेकिन मैच से पहले टीम के अहम खिलाड़ी सुनील नरेन बीमार हो गए और मैच से बाहर हो गए. इस वजह से मोईन को मौका मिला और उन्होंने टीम को नरेन की कमी महसूस नहीं होने दी. केकेआर ने उन्हें ओपनिंग भी भेजा था. हालांकि वे बैटिंग में कमाल नहीं दिखा सके.
CSK ने कर दिया था रिलीज
मोईन अली 2021 से सीएसके का हिस्सा था. 2024 तक टीम की कई अहम जीत में वे नायक थे लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले CSK ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद केकेआर ने 37 साल के इस ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके 2018 से 2024 के बीच 67 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 1162 रन बनाए हैं और 35 विकेट लिए हैं. केकेआर के लिए वे इस सीजन अहम हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जब पिछले सीजन SRH vs LSG की हुई थी भिड़ंत, अभिषेक-हेड की ओपनिंग जोड़ी ने 10वें ओवर में ही चेज कर लिया 166 रन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG पर धमाकेदार जीत के बाद DC को मिली एक और खुशखबरी, SRH की मुश्किल बढ़ेगी
ये भी पढ़ें-: SRH vs LSG: अभिषेक-हेड और क्लासेन को आउट करने के लिए ऋषभ पंत को बनाना होगा खास प्लान, इन 2 गेंदबाजों का चलना जरूरी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'आप आए तो आया हमें याद, गली में आज चांद निकला', SRH के खिलाफ मैच से पहले LSG ने ली राहत की सांस, फिट हुआ ये तेज गेंदबाज