/newsnation/media/media_files/2025/03/26/8bqhgFwZ2NxnTwktkWVH.jpg)
IPL 2025: जब पिछले सीजन SRH vs LSG की हुई थी भिड़ंत, अभिषेक-हेड की ओपनिंग जोड़ी ने 10वें ओवर में ही चेज कर लिया 165 रन (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (SRH vs LSG) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम उतरेगी. जबकि पैट कमिंस ही सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आएंगे. IPL 2025 में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, तब अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने यादगार पारी खेली थी और 10वें ओवर में 166 रनों की लक्ष्य को चेज कर लिया था.
LSG के लिए निकोलस पूरन-आयुष बडोनी ने खेली थी शानदार पारी
IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (SRH vs LSG) का मुकाबला भी राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए थे. LSG के लिए आखिरी में निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि आयुष बडोनी 30 गेंद पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे. केएल राहुल ने 29 रन और क्रुणाल पांड्या ने 24 रनों का योगदान दिया था.
अभिषेक शर्मा-ट्रेविस हेड की जोड़ी ने 10वें ओवर में चेज कर लिया लक्ष्य
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9.4 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 166 रनों की लक्ष्य को चेज कर लिया था. SRH लिए अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए थे. जबकि ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के लगाए थे. SRH के खिलाफ इस मैच में करारी हार के बाद मैदान पर LSG के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी.
30 fours and sixes between these two; LSG managed just 20 boundaries combined 🤯https://t.co/AO4MAy191z#SRHvLSG#IPL2024pic.twitter.com/ynF3dxwBqX
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 8, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG पर धमाकेदार जीत के बाद DC को मिली एक और खुशखबरी, SRH की मुश्किल बढ़ेगी
यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: अभिषेक-हेड और क्लासेन को आउट करने के लिए ऋषभ पंत को बनाना होगा खास प्लान, इन 2 गेंदबाजों का चलना जरूरी