IPL 2025: LSG पर धमाकेदार जीत के बाद DC को मिली एक और खुशखबरी, SRH की मुश्किल बढ़ेगी

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर आई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Good news for Delhi Capitals as KL Rahul set to be available for match against SRH IPL 2025

IPL 2025: LSG पर धमाकेदार जीत के बाद DC को मिली एक और खुशखबरी, SRH की मुश्किल बढ़ेगी (X )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार अंदाज में की है. पहले मैच में दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. ये ऐसी जीत थी जिसकी उम्मीद टीम के सभी खिलाड़ियों ने छोड़ दी थी लेकिन आशुतोष शर्मा की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी ने जीत लखनऊ की झोली से निकालकर दिल्ली की झोली में डाल दिया. दिल्ली का अगला मैच SRH के साथ है. इस मैच से पहले टीम के लिए एक खुशखबरी आई है.

Advertisment

और मजबूत होगी टीम

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाना है. ये मैच विशाखापत्तनम में खेला जाना है. इस मैच से पहले डीसी की ताकत बढ़ गई है. दरअसल, अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल इस मैच से पहले दिल्ली की टीम से जुड़ जाएंगे. राहुल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी. ऐसे में उनके टीम के साथ आने से बल्लेबाजी मजबूत होगी. ये खबर निश्चित रुप से SRH के लिए चिंताजनक है.

इस वजह से पहला मैच नहीं खेले

केएल राहुल हाल ही में अपने पहले बच्चे के पिता बने हैं. उनकी पत्नि आथिया ने बेटी को जन्म दिया है. बच्चे के जन्म के अवसर पर अपने परिवार के साथ रहने के लिए राहुल एलएसजी के खिलाफ नहीं खेले थे. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल एसआरएच के खिलाफ मैच से पहले डीसी कैंप ज्वाइन कर सकते हैं.

टीम के विकल्प बढ़ जाएंगे

केएल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप ऑर्डर के अलावा मीडिल ऑर्डर में भी उतनी ही क्षमता और प्रभाव के साथ बैटिंग कर सकते हैं. उनके आने टीम की बल्लेबाजी मजबूत तो हुई है विकल्प भी बढ़े हैं. पिछले सीजन तक एलएसजी के कप्तान रहे राहुल को मेगा ऑक्शन में डीसी ने 14 करोड़ में खरीदा था. 2013 से 2024 के बीच 132 मैचों में राहुल ने 4 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 4683 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 132 है. 

ये भी पढ़ें-  RR vs KKR: कोलकाता की मुश्किल बढ़ी, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर, गेंदबाजी और बल्लेबाजी हुई कमजोर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ईशान किशन ने चुने IPL इतिहास के 5 श्रेष्ठ ओपनर, SRH के इस खिलाड़ी के साथ शुभमन गिल का भी लिया नाम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'सड़क पर चलने वाला हर बच्चा विराट कोहली बनना चाहता है', दिग्गज क्रिकेटर ने दिल खोलकर की कोहली की तारीफ

ipl-news-in-hindi IPL 2025 srh LSG kl-rahul dc delhi-capitals
      
Advertisment