IPL 2025: 'सड़क पर चलने वाला हर बच्चा विराट कोहली बनना चाहता है', दिग्गज क्रिकेटर ने दिल खोलकर की कोहली की तारीफ

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान आररसीबी ने अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ जीता था. इस मैच में विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही थी. अब उनकी तारीफ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान आररसीबी ने अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ जीता था. इस मैच में विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही थी. अब उनकी तारीफ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
every kid playing on streets want to be Virat Kohli says Navjot Singh Sidhu during IPL 2025

IPL 2025: 'सड़क पर चलने वाला हर बच्चा विराट कोहली बनना चाहता है', दिग्गज क्रिकेटर ने दिल खोलकर की कोहली की तारीफ (Image-X )

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चाहे जिस भी मंच या फॉर्मेट में खेलें अपने प्रदर्शन से दिल जीत लेते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह ही आईपीएल में भी बल्लेबाजी में विराट शीर्ष पर हैं. लीग में कुल रन और शतक के मामले में विराट नंबर वन हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत भी कोहली ने धमाकेदार अंदाज में आरसीबी को जीत दिलाकर की है. ऐसे में कमेंट्री पैनल में मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उनकी जमकर तारीफ की है.

Advertisment

सड़क का हर बच्चा विराट बनना चाहता है

आईपीएल के लिए हिंदी कमेंट्री टीम में शामिल पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सिद्धू ने कहा, 'विराट कोहली एक संस्थान हैं, कई जेनरेशन तक उनका नाम याद रखा जाएगा. उनके करिश्मे से पूरी दुनिया चकित है प्रभावित है. वो एक महान रोल मॉडल है. सड़क पर खेलने वाला हर बच्चा विराट कोहली बनना चाहता है. ये इस खिलाड़ी का प्रभाव है.' 

पहले मैच में दिलाई टीम को जीत

विराट कोहली को चेज मास्टर माना जाता है और आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए एक बार फिर से वे इस रोल में पूरी तरह सफल रहे. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य दिया था. विराट ने  36 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 59 रन बनाए और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए थे.  

IPL में शीर्ष पर हैं विराट

2008 से ही आरसीबी के लिए खेल रहे विराट ने 253 मैचों में 8 शतक और 56 अर्धशतक लगाते हुए 8063 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 113 है. लीग के इतिहास में कुल रन और शतक बनाने के मामले में विराट शीर्ष पर हैं.  

ये भी पढ़ें-  RR vs KKR: संजू सैमसन हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, इतने रन बनाते ही इस लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

ये भी पढ़ें- IPL 2025: आरसीबी से निकलते ही बेअसर हुए सिराज, GT के लिए पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 18 करोड़ लेने वाले युजवेंद्र चहल पंजाब के लिए निकले फिसड्डी, बिना एक भी विकेट लिए जमकर लुटाए रन

Virat Kohli IPL 2025 ipl-news-in-hindi navjot-singh-sidhu
      
Advertisment