IPL 2025: गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली. इस मैच में उन्हें करारी शिकस्त मिली. उनके गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. यही वजह है कि पंजाब पहले खेलते हुए 243 का स्कोर बनाने में कामयाब रही. पहली बार इस टीम की तरफ से खेल रहे मोहम्मद सिराज बेहद महंगे साबित हुए. साथ ही 31 वर्षीय गेंदबाज के खाते में एक भी सफलता नहीं आई.
पंजाब के खिलाफ रहे फ्लॉप
IPL 2025 में मोहम्मद सिराज का पहला मैच खराब गुजरा. पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले को वह भूल जाना चाहेंगे. सिराज को इस मैच में पूरे 4 ओवर बॉलिंग मिली. चार ओवर के अपने स्पेल में उन्होंने कुल 54 रन लुटाए. उनकी इकोनॉमी 13.50 की रही, जोकि बहुत खराब है. दाएं हाथ के पेसर एक भी विकेट चटकाने में असफल साबित हुए.
शशांक सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज को 23 रन ठोके. यही गुजरात टाइटंस के लिए हार का कारण बना. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 रन पीछे रह गई.
RCB ने किया था रिलीज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 से पहले मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया. ये फैसला काफी चौंकाने वाला रहा. गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए कई सालों से अच्छा किया था. मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उनपर भरोसा दिखाया. इस फ्रेंचाइजी ने सिराज को 12.25 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर अपनी टीम के साथ जोड़ा.
कुछ ऐसे हैं उनके आंकड़े
मोहम्मद सिराज ने साल 2017 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. 9 सीजन में अब तक वह कुल 94 मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें सिराज ने 93 विकेट चटकाए हैं. 31 वर्षीय बॉलर का गेंदबाजी औसत 30.94 का रहा है. वहीं सिराज ने 8.71 की इकोनॉमी दर से रन दिए हैं. 21 रनों पर 4 विकेट इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18 करोड़ लेने वाले युजवेंद्र चहल पंजाब के लिए निकले फिसड्डी, बिना एक भी विकेट लिए जमकर लुटाए रन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बावजूद गुजरात टाइटंस के इस प्लेयर ने जीता सबका दिल, टीम जीतती तो कहलाता मैच विनर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: न कोई रन बनाया, न ही कोई विकेट चटकाए, फिर भी कैसे पंजाब की जीत का सबसे बड़ा हीरो बना ये खिलाड़ी?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की बदौलत पंजाब किंग्स को मिली धमाकेदार जीत