RR vs KKR: कोलकाता की मुश्किल बढ़ी, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर, गेंदबाजी और बल्लेबाजी हुई कमजोर

RR vs KKR: आईपीएल 2024 की विजेता केकेआर आईपीएल 2025 का दूसरा मैच आरआर के खिलाफ खेल रही है. इस मैच से पहले टीम की मुश्किल बढ़ गई है. एक दिग्गज खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
why Sunil Narine in not playing in RR vs KKR IPL 2025

RR vs KKR: कोलकाता की मुश्किल बढ़ी, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर, गेंदबाजी और बल्लेबाजी हुई कमजोर (X )

RR vs KKR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की विजेता केकेआर के आईपीएल 2025 के सफर की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी. आरसीबी के खिलाफ सीजन के पहले मैच में केकेआर को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर का दूसरा मैच आरआर के साथ है जिसमें कप्तान रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है लेकिन टीम को आरआर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है.

Advertisment

दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

आरआर के खिलाफ हुए मैच में केकेआर को सुनील नरेन के रुप में बड़ा झटका लगा है. टॉस के समय केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि नरेन बीमार हैं और इस वजह से प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. केकेआर स्कवॉड के लिए नरेन बेहद अहम हैं. वे गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी बेहद अहम रोल निभाते आए हैं. आरसीबी के खिलाफ सीजन के पहले मैच में भी 44 रन बनाने के अलावा 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट भी उन्होंने एक विकेट लिया था. इसलिए नरेन के बाहर होने से टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कमजोर हुई है. 

इस खिलाड़ी को मिली जगह

सुनील नरेन की जगह केकेआर ने प्लेइंग XI में मोईन अली को जगह दी गई है. मोईन भी नरेन की तरह बैटिंग और स्पिन गेंदबाजी में सक्षम हैं. लेकिन नरेन की तरह वे प्रभाव डाल पाते हैं या नहीं ये देखना होगा. मोईन इसके पहले सीएसके का हिस्सा थे. 

केकेआर के बड़े मैच विनर

सुनील नरेन केकेआर के लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं. वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार टीम को मैच जीताते रहे हैं. नरेन 2012 से आईपीएल खेल रहे हैं. 36 साल के इस खिलाड़ी ने अबतक 178 मैचों में 165 से उपर की स्ट्राइक रेट से 7 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए 1578 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 109 है. वे 100 छक्के लगा चुके हैं. इसके अलावा 181 विकेट भी नरेन ले चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ईशान किशन ने चुने IPL इतिहास के 5 श्रेष्ठ ओपनर, SRH के इस खिलाड़ी के साथ शुभमन गिल का भी लिया नाम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'सड़क पर चलने वाला हर बच्चा विराट कोहली बनना चाहता है', दिग्गज क्रिकेटर ने दिल खोलकर की कोहली की तारीफ

 

 

 

rr-vs-kkr IPL 2025 Sunil Narine ipl-news-in-hindi
      
Advertisment