SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 7वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 27 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें राजीव गांधी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. SRH की टीम ने इस सीजन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. जबकि लखनऊ की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि LSG के कप्तान ऋषभ पंत की असली चुनौती सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगी.
किसी भी गेंदबाज की पिटाई कर सकते हैं SRH के ये 4 बल्लेबाज
IPL 2025 में भी SRH की बल्लेबाजी सबसे दमदार है, क्योंकि टीम ने IPL 2024 में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन को रिटेन कर लिया था. इसके बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस से रिलीज किए गए ईशान किशन को खरीदा. ईशान ने इस सीजन के पहले ही मैच में शतक जड़ सनसनी मचा दी थी. वहीं हेड ने पहले ही मैच 31 गेंद पर 67 रनों की पारी खेल गेंदबाजों की टेंशन बढ़ा दी है. SRH के ये 4 बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज की नींद उड़ा सकते हैं. इन बल्लेबाजों का आउट करने के लिए LSG के कप्तान ऋषभ पंत को बड़ा प्लान बनाना होगा. लखनऊ के 2 गेंदबाजों का चलना जरूरी है.
शार्दुल ठाकुर पर रहेगी दामोदार
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने चोटिल मोहसिन खान की जगह अपनी टीम में शामिल किया है. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत ने शार्दुल ठाकुर का मौका दिया था. शार्दुल ने DC के पारी के पहले ही ओवर में 2 विकेट धमाल मचाया था. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी LSG की टीम को शार्दुल से उम्मीद होगी कि वो अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के अलावा ईशान किशन और क्लासेन को बड़ी पारी खेलने से रोकें.
ट्रेविस हेड और हेनरिक को आउट कर सकते हैं रवि बिश्नोई
वहीं रवि बिश्नोई दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में महंगे साबित हुए थे और 53 रन लुटाए थे, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे. रवि बिश्नोई एक शानदार स्पिनर हैं. उनके पास किसी भी बल्लेबाज को आउट करने की काबिलियत है. वो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बना सकते हैं.
IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वाड:
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, अवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'सड़क पर चलने वाला हर बच्चा विराट कोहली बनना चाहता है', दिग्गज क्रिकेटर ने दिल खोलकर की कोहली की तारीफ
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत की असली परीक्षा तो SRH vs LSG मैच में होगी, हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद ही हुआ था केएल राहुल-गोयनका विवाद