RR vs KKR: क्विंटन डी कॉक की 97 रनों की नाबाद पारी, अंगकृष रघुवंशी का भी धमाल, केकेआर ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया

RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत हासिल की है. केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक ने रनों की नाबाद पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
RR vs KKR IPL 2025

RR vs KKR IPL 2025: केकेआर ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया (Social Media)

RR vs KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पहली जीत हासिल की है. केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 151 रन बनाया था. जवाब में केकेआर की टीम ने 17.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. KKR के लिए क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. RR के लिए वानिंदु हसरंगा को एक सफलता मिली.

Advertisment

क्विंटन डी कॉक ने खेली 97 रनों की नाबाद पारी

152 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 41 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. मोइन अली 12 गेंद पर 5 रन बनाकर रनआउट हो गए. इसके बाद हसरंगा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा रहाणे 15 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक और अंगकृष रघुवंशी ने केकेआर को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई. 

क्विंटन डी कॉक 61 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली, जिसमें चौके शामिल है.

ऐसी रही राजस्थान की बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 विकेट पर 151 रन बनाया है. RR टीम के लिए ने ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. जबकि यशस्वी जयसवाल ने 29 और रियान पराग ने 25 रनों का योगदान दिया. वहीं केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती न 2-2 विकेट चटकाए. जबकि स्पेंसर जॉनसन को एक सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: LSG पर धमाकेदार जीत के बाद DC को मिली एक और खुशखबरी, SRH की मुश्किल बढ़ेगी

यह भी पढ़ें:  SRH vs LSG: अभिषेक-हेड और क्लासेन को आउट करने के लिए ऋषभ पंत को बनाना होगा खास प्लान, इन 2 गेंदबाजों का चलना जरूरी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी डेब्यू में जीता है प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड, एक खिलाड़ी ने दो बार किया है ये कारनामा

ipl-news-in-hindi rr-vs-kkr IPL 2025 quinton de kock
      
Advertisment