IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी डेब्यू में जीता है प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड, एक खिलाड़ी ने दो बार किया है ये कारनामा

IPL 2025: IPL में कप्तानी करना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपने पहले ही कप्तानी मैच में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. खास बात ये है कि एक खिलाड़ी यह कारनामा दो बार कर चुका है.

IPL 2025: IPL में कप्तानी करना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपने पहले ही कप्तानी मैच में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. खास बात ये है कि एक खिलाड़ी यह कारनामा दो बार कर चुका है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
These players have won the Player of the Match award in their captaincy debut in ipl

IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी डेब्यू में जीता है प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड Photograph: (Social Media)

IPL 2025: IPL दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी टी20 लीग मे से एक है, जहां हर मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है. किसी भी टीम का कप्तान बनना आसान नहीं होता क्योंकि उसे न सिर्फ खेल पर ध्यान देना होता है बल्कि भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को भी साथ लेकर चलना पड़ता है. कई बार कप्तानों पर जबरदस्त दबाव होता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो इस दबाव में शानदार प्रदर्शन कर जाते हैं. कुछ कप्तानों ने तो अपने डेब्यू कप्तानी मैच में ही ऐसा खेल दिखाया कि प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

Advertisment

1. स्टीव स्मिथ 

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया. उन्होंने अपने कप्तानी डेब्यू मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से पुणे की टीम 7 विकेट से मैच जीत गई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

2. श्रेयस अय्यर 

2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने सीजन के बीच में श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी. उन्होंने अपनी कप्तानी के पहले ही मैच में केकेआर के खिलाफ 40 गेंदों में नाबाद 93 रन बना दिए. उनकी पारी में 3 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस धमाकेदार प्रदर्शन से दिल्ली ने 55 रन से मैच जीता और अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

3. संजू सैमसन

2021 में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को पहली बार टीम की कप्तानी दी थी. बतौर कप्तान अपने पहले  मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 119 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. हालांकि, राजस्थान की टीम यह मैच नहीं जीत पाई, लेकिन सैमसन को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था.

4. मयंक अग्रवाल 

IPL 2021 में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पहले मैच में नहीं खेले थे, इसलिए मयंक अग्रवाल को टीम की कप्तानी सौंपी गई. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी कप्तानी का पहला मैच खेला और 58 गेंदों में नाबाद 99 रन बना डाले. उनकी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हालांकि, पंजाब यह मैच हार गई, लेकिन मयंक को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.

5. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को 2025 में पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया और उन्होंने अपने पहले ही मैच में गजब की बल्लेबाजी कर डाली. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उनकी इस जबरदस्त पारी के दम पर पंजाब ने 11 रन से जीत दर्ज की और अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.


IPL में कप्तानी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता, लेकिन कुछ क्रिकेटर्स ने अपने पहले ही मैच में साबित कर दिया कि वे बड़े मैच खिलाड़ी हैं. स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी कप्तानी के दबाव में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'सड़क पर चलने वाला हर बच्चा विराट कोहली बनना चाहता है', दिग्गज क्रिकेटर ने दिल खोलकर की कोहली की तारीफ

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत की असली परीक्षा तो SRH vs LSG मैच में होगी, हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद ही हुआ था केएल राहुल-गोयनका विवाद

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment