IPL 2025: KKR को मिल गया दूसरा सुनील नरेन, पहले ही मैच में टीम को दिलाई जीत, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी

IPL 2025: केकेआर के लिए सुनील नरेन मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं. नरेन अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को मैच जीताते रहे हैं. अब उन्हीं जैसा एक और खिलाड़ी टीम को मिल गया है जो विपक्षी टीमों की मुश्किल बढ़ाने वाला है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR gets second Sunil Narine in form of Moeen Ali might boost team chance in IPL 2025

IPL 2025: KKR को मिल गया दूसरा सुनील नरेन, पहले ही मैच में टीम को दिलाई जीत, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी (Image-X )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का अपना दूसरा मैच केकेआर ने गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ गंवाने वाली केकेआर को मैच से पहले झटका लगा था. टीम के सबसे अहम खिलाड़ी सुनील नरेन प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे. टॉस के दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनके बीमार होने की बात कही थी. लेकिन नरेन की कमी केकेआर को महसूस नहीं हुई. टीम को उन्हीं की तरह दूसरा मैच विनर खिलाड़ी मिल गया है.

Advertisment

KKR का दूसरा नरेन

केकेआर ने बीमार सुनील नरेन की जगह अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली को प्लेइंग XI में शामिल किया. मोईन भी नरेन की तरह बाएं हाथ से आक्रामक बल्लेबाजी के साथ साथ दाएंं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और मैच में भी उन्होंने प्रदर्शन भी वैसा ही किया. मोईन के प्रदर्शन ने केकेआर की जीत में अहम भूमिका अदा की.

टीम को दिलाई पहली जीत

नरेन के टीम से बाहर होने के बाद केकेआर की स्पिन गेंदबाजी आरआर के खिलाफ कमजोर नजर आ रही थी लेकिन ये तब तक थी जब तक मोईन गेंदबाजी के लिए नहीं आए थे. मोईन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. ये वैसा ही स्पेल था जैसा नरेन करते रहे हैं. मोईन के स्पेल की वजह से ही केकेआर एक समय 67 पर 1 विकेट वाली आरआर को 151 पर रोक सकी. मोईन से ऐसे स्पेल की उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने करिश्मा किया.

ऐसा रहा मैच 

केकेआर ने टॉस जीता था और गेंदबाजी चुनी थी. पहले बैटिंग करते हुए आरआर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए थे. आरआर के लिए ध्रुव जुरेल ने 33, जायसवाल ने 29 और पराग ने 25 रन की पारी खेली. मोईन के अलावा हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 2-2 जबकि स्पेंसर जॉनसन ने 1 विकेट लिए. केकेआर ने डिकॉक के नाबाद 97 रन की मदद से 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: लगातार दूसरा मैच हारे RR के कप्तान रियान पराग को फैन ने खुश कर दिया, मैदान में घुसकर छुए पैर

ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG पर धमाकेदार जीत के बाद DC को मिली एक और खुशखबरी, SRH की मुश्किल बढ़ेगी

ये भी पढ़ें-  SRH vs LSG: अभिषेक-हेड और क्लासेन को आउट करने के लिए ऋषभ पंत को बनाना होगा खास प्लान, इन 2 गेंदबाजों का चलना जरूरी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'आप आए तो आया हमें याद, गली में आज चांद निकला', SRH के खिलाफ मैच से पहले LSG ने ली राहत की सांस, फिट हुआ ये तेज गेंदबाज

 

IPL 2025 kkr Sunil Narine Moeen Ali ipl-news-in-hindi
      
Advertisment