/newsnation/media/media_files/2025/03/26/2Gq752KwQehN8uwmA9Hc.jpg)
IPL 2025: लगातार दूसरा मैच हारे RR के कप्तान रियान पराग को फैन ने खुश कर दिया, मैदान में घुसकर छुए पैर (Image-X )
RR vs KKR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. शुरुआती 3 मैचों में टीम की कमान रियान पराग के हाथों में है लेकिन बतौर कप्तान पराग के सफर की शुरुआत निराशाजनक रही है. सीजन का पहला मैच एसआरएच के खिलाफ गंवाने वाली आरआर को दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन केकेआर के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा हुआ हआ जो रियान पराग को व्यक्तिगत रुप से खुशी दे सकता है.
फैन ने छुए रियान के पैर
केकेआर के खिलाफ मैच गंवा रही आरआर के कप्तान रियान पराग उस समय चौक गए जब लाइव मैच के दौरान उनका एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में आ गया और उनके पैर छुए. बाद में फैन को फिल्ड से बाहर ले जाया गया. बता दें कि रियान असम से संबंध रखते हैं. इसलिए गुवाहाटी, जहां ये मैच खेला गया उनका हो ग्राउंड है. इसलिए उनकी फैन फॉलोइंग यहां हैं और इसी का असर भी दिखा.
A fan breached the field and touched Riyan Parag's feet. pic.twitter.com/9dU2lwCXEg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2025
पराग ने लगाए 3 छक्के
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे रियान पराग ने 15 गेंद पर 25 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के निकले. तेजी से रन बनाने की कोशिश में वे वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए.
8 विकेट से हारी आरआर
पहले बैटिंग करते हुए आरआर ने 20 ओवर में ध्रुव जुरेल के 33, जायसवाल के 29 और पराग के 25 रन की मदद से 9 विकेट पर 151 रन बनाए थे. केकेआर ने क्विंटन डिकॉक के नाबाद 97 रन की मदद से 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें-RR vs KKR: CSK ने जिसे कर दिया था रिलीज, उसी ने KKR को दिलाई IPL 2025 की पहली जीत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG पर धमाकेदार जीत के बाद DC को मिली एक और खुशखबरी, SRH की मुश्किल बढ़ेगी