IPL 2025: आईपीएल का नया संस्करण हर बार की तरह धमाकेदार नजर आ रहा है. अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. सोशल मीडिया पर लगातार इसकी चर्चा भी हो रही हैं. इस सीजन में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर हावी रहे हैं. पर्पल कैप की रेस में टॉप-5 खिलाड़ियों में एक दो नहीं बल्कि 4 स्पिनर का नाम मौजूद है.
नूर अहमद
पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स से खेल रहे अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद पहले नंबर पर काबिज हैं. उनके नाम एक मैच में 4 विकेट दर्ज है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में नूर ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर चार बल्लेबाजों का शिकार किया था.
क्रुणाल पांड्या
आरसीबी के क्रुणाल पांड्या का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज ने एक मैच में 3 विकेट चटकाए हैं. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में क्रुणाल ने 4 ओवर में 29 रन खर्च कर तीन सफलताएं अर्जित की.
वरुण चक्रवर्ती
केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम इस सूची में न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. लेग ब्रेक बॉलर ने कोलकाता के लिए अब तक दो मैच खेले हैं. इसमें वरुण ने कुल 3 विकेट हासिल किए. उनकी इकोनॉमी महज 7.50 की रही है. IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में वह फिलहाल चौथे नंबर पर हैं.
साई किशोर
गुजरात टाइटंस के साई किशोर पांचवे नंबर पर आते हैं. 28 वर्षीय स्पिनर ने अब तक एक मैच खेला है. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इस मैच में पंजाब ने 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जहां एक तरफ गुजरात के बाकी सभी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी, साई ने केवल 7.50 की इकोनॉमी से रन खर्चे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिल गया दूसरा सुनील नरेन, पहले ही मैच में टीम को दिलाई जीत, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दूसरा मैच हारे RR के कप्तान रियान पराग को फैन ने खुश कर दिया, मैदान में घुसकर छुए पैर
ये भी पढ़ें: RR vs KKR: CSK ने जिसे कर दिया था रिलीज, उसी ने KKR को दिलाई IPL 2025 की पहली जीत
ये भी पढ़ें: RR vs KKR: क्विंटन डी कॉक की 97 रनों की नाबाद पारी, अंगकृष रघुवंशी का भी धमाल, केकेआर ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया