New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/27/7nuMfPvP3BiEVvB5XLZT.jpg)
Pakistan Cricket: 'इससे अच्छा क्रिकेट खेलना छोड़ दें' पाकिस्तान टीम पर भड़का ये शख्स, वीडियो बनाकर निकाली भड़ास Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Pakistan Cricket: 'इससे अच्छा क्रिकेट खेलना छोड़ दें' पाकिस्तान टीम पर भड़का ये शख्स, वीडियो बनाकर निकाली भड़ास Photograph: (X)
Pakistan Cricket: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला समाप्त हो चुकी है. बीते दिन सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया. इस मैच में कीवियों ने पाक टीम को 8 विकेटों से रौंद दिया. जीत के साथ उन्होंने 4-1 से सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया. खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान की काफी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक फैन ने अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने पाकिस्तान टीम से कहा कि वह गेंदबाजों की जगह बॉलिंग मशीन का इस्तेमाल कर लें. साथ ही ये शख्स शाहीन अफरीदी पर भी तीखा प्रहार करते दिखे.
बीते 26 मार्च को वेलिंगटन में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पांचवे टी20 में आमने-सामने थी. इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी. जवाब में कीवी टीम ने 10 ओवर में इस मैच को समाप्त कर दिया. ओपनर टिम सेफर्ट ने 38 बॉल पर 97 रन जड़े.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान को 1-4 से हार मिली. पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने 9 विकेटों से पाकिस्तान टीम को रौंद दिया. कीवियों ने जीत के लय को बरकरार रखते हुए दूसरा टी20 भी 5 विकेटों से जीता. तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वापसी करते हुए 9 विकेटों से कीवियों को हराया. चौथे टी20 में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 रनों से पाक टीम को धूल चटाई.
सोशल मीडिया पर एक फैन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह पाकिस्तान टीम को बुरा भला कहता दिखा. इस शख्स ने वीडियो में कहा, "पाकिस्तान की टीम अब एक ही तरह से जलील होने से बच सकती है. वो ये है कि आप क्रिकेट खेलना छोड़ दें. इस टीम की स्थिति बेहद खराब है. पाकिस्तान टीम का चील शाहीन शाह अफरीदी को बैटर्स कौआ बनाकर मार रहे हैं."
Isse acha pakistan bowling machine ko bheje international tour mai ! #PakistanCricket https://t.co/ZRzbgI2Mf7 pic.twitter.com/RKuUTUTk9G
— Altamash Iqbal (@altamashi25) March 26, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करके पछता रही होंगी आईपीएल टीमें, नई फ्रेंचाइजी में जाते ही खेली धुआंधार पारियां
ये भी पढ़ें: IPL 2025: स्पिनरों की जमकर बोल रही है तूती, आईपीएल 2025 के टॉप 5 विकेट टेकर की लिस्ट में 4 स्पिनर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिल गया दूसरा सुनील नरेन, पहले ही मैच में टीम को दिलाई जीत, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दूसरा मैच हारे RR के कप्तान रियान पराग को फैन ने खुश कर दिया, मैदान में घुसकर छुए पैर