/newsnation/media/media_files/2025/03/27/FORK8yuVFfZzwk7pBET7.jpg)
IPL 2025: शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच से बाहर होंगे मोईन अली? सुनील नरेन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री पक्की Photograph: (X)
IPL 2025: केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. इस मैच में उनके स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन नहीं खेले थे. 36 वर्षीय खिलाड़ी की तबियत खराब थी. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया. मोईन अली को उनकी जगह अंतिम एकादश में जगह मिली. इंग्लिश क्रिकेटर ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि नरेन के लौटने पर उन्हें दुबारा बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
RR के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी
IPL 2025 में बीते 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और केकेआर की टक्कर हुई. टॉस हारकर पहले खेलते हुए कोलकाता केवल 151 रन ही बना सकी. इसका श्रेय KKR के गेंदबाजों को जाता है. ऑलराउंडर मोईन अली ने दो विकेट हासिल किए. राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर ने अपने पूरे 4 ओवर के स्पेल में महज 23 रन खर्चे. साथ ही उन्होंने यशस्वी जयसवाल और नितीश राणा के रूप में दो बड़े विकेट चटकाए.
बल्ले से नहीं दिखा सके कमाल
सुनील नरेन की जगह केकेआर की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाले मोईन अली बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. 37 वर्षीय खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत करने आए. बाएं हाथ के बैटर ने 12 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बैट से 5 ही रन निकले. विकेटों के बीच तालमेल की कमी के चलते उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
अगले मैच में हो सकते हैं ड्रॉप
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुनील नरेन केकेआर के 11 का हिस्सा नहीं थे. उनकी तबियत ठीक नहीं थी. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में नरेन मैदान पर वापसी कर सकते हैं. ऐसे में मोईन अली को बाहर बैठना पड़ सकता है. किसी अन्य प्लेयर की जगह उनकी एंट्री होती हुई नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करके पछता रही होंगी आईपीएल टीमें, नई फ्रेंचाइजी में जाते ही खेली धुआंधार पारियां
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने मैचों के लिए बाहर हुए हैं सुनील नरेन? KKR के स्टार ऑलराउंडर की सेहत पर ये है अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान को हार की हैट्रिक से बचाने के लिए क्या संजू तीसरे मैच में करेंगे कप्तानी? CSK के खिलाफ मैच को लेकर अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वो गरीब ही ठीक था' रिंकू सिंह के ऊपर फैंस का तीखा प्रहार, एक मैच में फ्लॉप होने पर सुनने को मिली खरी खोटी