IPL 2025: कितने मैचों के लिए बाहर हुए हैं सुनील नरेन? KKR के स्टार ऑलराउंडर की सेहत पर ये है अपडेट

IPL 2025: केकेआर के लिए सुनील नरेन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. स्टार ऑलराउंडर का स्वास्थ्य अच्छा नहीं था. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इसकी जानकारी साझा की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sunil Narine's health is better as KKR all rounder set to be back against Mumbai Indians in the IPL 2025

IPL 2025: कितने मैचों के लिए बाहर हुए हैं सुनील नरेन? KKR के स्टार ऑलराउंडर के स्वास्थ्य पर जानकारी यहां Photograph: (X)

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर को करारा झटका लगा। टीम के धुरंधर ऑलराउंडर सुनील नरेन इस मैच से बाहर हो गए। दरअसल नरेन तबियत खराब होने के चलते यह मुकाबला नहीं खेल सके. टॉस के समय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ये बताया. उनके स्थान पर मोईन अली प्लेइंग इलेवन में खेले थे. अगले मैच में यह टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. सुनील नरेन इस दिन दुबारा मैदान पर वापसी करने वाले हैं. 

Advertisment

राजस्थान के खिलाफ नहीं खेले

सुनील नरेन के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेलने से केकेआर को अधिक नुकसान नहीं हुआ. उनकी जगह खेलने उतरे मोईन अली ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में केवल 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. बता दें कि नरेन को टीम मैनेजमेंट ने आराम दिया था. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था. 36 वर्षीय खिलाड़ी खेलने की स्थिति में नहीं थे. 

अगले मुकाबले में करेंगे वापसी

IPL 2025 में केकेआर अब अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने वाली है. सोमवार 31 मार्च को इसका आयोजन होगा. मुंबई में स्थित वानखेडे़ स्टेडियम इस धमाकेदार मुकाबले की मेजबानी करेगा. इस मैच में सुनील नरेन वापसी कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी तबियत में सुधार है. आगामी मुकाबले से पहले इस खिलाड़ी के पूरी तरह फिट होने की संभावना है. 

पहले मैच में शानदार प्रदर्शन

कोलकाता नाईट राइडर्स टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आरसीबी से टकराई थी. सुनील नरेन इस मैच में पारी की शुरुआत करने आए. बाएं हाथ के बैटर ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. आउट होने से पहले नरेन के बल्ले से 26 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी निकली.

उन्होंने अपनी इनिंग में पांच चौके व तीन छक्के लगाए. साथ ही केकेआर के खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 169.23 का रहा. वह आईपीएल में अपना आठवां अर्धशतक बनाने से महज 6 रनों से चूक गए. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान को हार की हैट्रिक से बचाने के लिए क्या संजू तीसरे मैच में करेंगे कप्तानी? CSK के खिलाफ मैच को लेकर अपडेट

ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket: 'इससे अच्छा क्रिकेट खेलना छोड़ दें' पाकिस्तान टीम पर भड़का ये शख्स, वीडियो बनाकर निकाली भड़ास

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वो गरीब ही ठीक था' रिंकू सिंह के ऊपर फैंस का तीखा प्रहार, एक मैच में फ्लॉप होने पर सुनने को मिली खरी खोटी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करके पछता रही होंगी आईपीएल टीमें, नई फ्रेंचाइजी में जाते ही खेली धुआंधार पारियां

IPL 2025 ipl Sunil Narine kkr mumbai-indians mi vs kkr kolkata-knight-riders
      
Advertisment