IPL 2025: रियान पराग के लिए आईपीएल 2025 काफी खास बना. चोटिल संजू सैमसन की जगह युवा खिलाड़ी को तीन मैचों की कप्तानी मिली. हालांकि पहले दो मुकाबलों में उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी. कप्तान की भूमिका में रियान अनुभवहीन नजर आए. साथ ही 23 वर्षीय खिलाड़ी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ. ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई भी क्रिकेटर नहीं तोड़ना चाहेगा.
पराग ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपने पहले दोनों मैच हार गई. रियान पराग की कप्तानी उन्हें रास नहीं आई. पराग ने आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला. वह राजस्थान के पहले ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में यह टीम टूर्नामेंट के पहले दोनों मैच हार गई. इसके चलते 18वें संस्करण में RR की आगे की राहें मुश्किल हो गई हैं. अगर ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची, तो उन्हें ये दो हार बहुत चुभेगी.
इन टीमों ने दी करारी शिकस्त
राजस्थान रॉयल्स पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से टकराई. 23 मार्च को हैदराबाद में यह मुकाबला खेला गया. सनराइजर्स ने इस मैच में पहले खेलकर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में RR 242 रन बनाकर मुकाबला 44 रनों से हार गई. वहीं बीते 26 मार्च को उनकी टक्कर केकेआर से हुई. गुवाहाटी में आयोजित किए गए इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने उन्हें 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी.
अगले मैच में इस टीम से भिड़ेगी
30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी. उनके सामने विजय रथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स खड़ी होगी. असम में स्थित गुवाहाटी इस मुकाबले को होस्ट करने वाला है. सीएसके के खिलाफ राजस्थान हार की हैट्रिक से बचने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ चेन्नई की टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर अंक तालिकी में अपनी स्थिति मजबूत करने को देखेगी. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच से बाहर होंगे मोईन अली? सुनील नरेन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री पक्की
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने मैचों के लिए बाहर हुए हैं सुनील नरेन? KKR के स्टार ऑलराउंडर की सेहत पर ये है अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान को हार की हैट्रिक से बचाने के लिए क्या संजू तीसरे मैच में करेंगे कप्तानी? CSK के खिलाफ मैच को लेकर अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वो गरीब ही ठीक था' रिंकू सिंह के ऊपर फैंस का तीखा प्रहार, एक मैच में फ्लॉप होने पर सुनने को मिली खरी खोटी