IPL 2025: 'हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं', अनसोल्ड रहे Shardul Thakur ने इसे साबित किया, बने LSG के सबसे बड़े मैच विनर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर पर LSG ने भरोसा जताया और उन्हें टीम में एंट्री दी. अब वे इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर बन गए हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर पर LSG ने भरोसा जताया और उन्हें टीम में एंट्री दी. अब वे इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर बन गए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
once unsold Shardul Thakur becomes key player for LSG in IPL 2025

IPL 2025: 'हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं', अनसोल्ड रहे Shardul Thakur ने इसे साबित किया, बने LSG के सबसे बड़े मैच विनर (Image-X )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए ऑक्शन में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे. शार्दुल के लिए ये बेहद निराशाजनक था क्योंकि वे फिलहाल राष्ट्रीय टीम में भी किसी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं. अनसोल्ड रहने की निराशा को छोड़ शार्दुल ने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा जिसमें उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा. इसका फायदा उन्हें मिला और सीजन की शुरुआत से ठीक पहले LSG स्कवॉड में उन्हें जगह मिल गकई.

इस खिलाड़ी की जगह मिला मौका

Advertisment

आईपीएल 2025 के लिए LSG की टीम में शामिल मोहसिन खान इंजर्ड हो गए. मोहसिन अच्छे तेज गेंदबाज हैं और टीम के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसलिए उनका इंतजार लखनऊ ने किया लेकिन सकारात्मक सुधार न देखते हुए उन्हें सीजन से बाहर रखने का फैसला लिया गया और उनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है.

अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित

किस्मत जब आपको मौका देती है तो दोनों हाथों से आपको लपकना चाहिए. शार्दुल ठाकुर भी यही कर रहे हैं. एलएसजी के लिए शुरुआती दोनों मैचों में उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआती की और विपक्षी टीमों को झटके दिए. पहले मैच में LSG जीत हासिल नहीं कर सकी लेकिन दूसरे मैच में एसआरएच के खिलाफ उनकी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से ही लखनऊ जीत सकी. डीसी के खिलाफ पहले मैच में शार्दुल ने 2 जबकि एसआरएच के खिलाफ दूसरे मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वे अब टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं.  

ऐसा रहा है IPL करियर

2015 से आईपीएल खेल रहे शार्दुल ने 97 मैचों में 100 विकेट लिए हैं. उन्हें बैटिंग का मौका कम मिलता है. लीग में वे एक अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 68 है. 

ये भी पढ़ें-IPL 2025 में रहा था अनसोल्ड, अब कप्तान बना इंग्लैंड का ये दिग्गज खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- IPL 2025: 23 साल के खिलाड़ी ने 300 की स्ट्राइक रेट से SRH के लिए की बल्लेबाजी, LSG के खिलाफ लगाए इतने छक्के

ये भी पढ़ें-IPL 2025: SRH के इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 का बेस्ट मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज मानते हैं अंबाती रायडू, नाम सुनते ही कांपते हैं गेंदबाज

ये भी पढ़ें- SRH vs LSG: 23 साल के गेंदबाज ने ट्रेविस हेड को किया बोल्ड, देखते ही रह गए SRH के सबसे बड़े बल्लेबाज, देखें वीडियो

IPL 2025 ipl-news-in-hindi LSG Shardul Thakur Shardul Thakur News in Hindi
Advertisment