IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में बल्लेबाजों का काफी दबदबा रहा है. टूर्नामेंट के दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. कुछ बैटर ने अपने चिर परिचित अंदाज में शुरुआत की है. इनमें ट्रेविस हेड, निकोलस पूरन शामिल हैं. इन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, कि कौन अधिक खतरनाक है. आइए आंकड़ों के आधार पर इसका विश्लेषण करें.
हेड के आंकड़े
ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं. सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए हेड ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 31 गेंदों पर 67 रन ठोके. उनकी पारी में 9 चौके और छक्के शामिल है. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 216.12 का रहा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हेड 28 गेंदों में 5 चौके व 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने 167.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
दो मैचों में अब 31 वर्षीय खिलाड़ी के नाम 57 की औसत से 114 रन दर्ज हैं। वहीं हेड का स्ट्राइक रेट 193.22 का है.
पूरन के आंकड़े
लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने दो मैचों में 72.50 की औसत से 145 रन जड़े हैं. इस खिलाड़ी ने 258.93 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बाएं हाथ के बैटर ने 30 गेंदों पर 75 रन ठोके.
उनकी इनिंग में 6 चौके व 7 छक्के शामिल थे. दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पूरन का शानदार फॉर्म बरकरार रहा. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करके 70 रन बना डाले। जिसमें 6 चौके व इतने ही छक्के मौजूद रहे.
ये खिलाड़ी आगे
IPL 2025 के दो मैचों के आधार पर निकोलस पूरन ट्रेविस हेड से आगे हैं. साथ ही वह विपक्षी टीम के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हुए हैं. आने वाले मैचों में बाकी टीमें इन दोनों खिलाड़ियों को आउट करने के लिए विशेष रणनीति के साथ उतरेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वे चेन्नई सुपर किंग्स के नहीं धोनी के फैंस हैं' अंबाती रायडू का हैरान कर देने वाला बयान आया सामने
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इंजरी से वापस लौटे इन 3 खिलाड़ियों ने मचाई धूम, शानदार प्रदर्शन से आईपीएल 2025 में लगाए चार चांद
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गेंदबाजी नहीं बल्कि पैट कमिंस ने इस बार बल्लेबाजी में बनाया रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में लिखवाया अपना नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 5 अनकैप्ड प्लेयर्स मचा रहे हैं धमाल, आईपीएल 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से किया सबको इम्प्रेस