/newsnation/media/media_files/2025/03/28/Zss7tKLcU3YpilVW2HMX.jpg)
IPL 2025: ये 5 अनकैप्ड प्लेयर्स मचा रहे हैं धमाल, आईपीएल 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से किया सबको इम्प्रेस Photograph: (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में एक बार फिर अनकैप्ड प्लेयर्स का जलवा देखने को मिला है. सूची में एक से बढ़कर एक कई नाम शुमार हैं. इन खिलाड़ियों ने मौके का बेहतरीन इस्तेमाल किया है. साथ ही विश्व क्रिकेट में अपना परिचय भी दे दिया है.
भारत के 5 अनकैप्ड प्लेयर्स ने IPL 2025 में अब तक काफी प्रभावित किया है. इनमें वैभव अरोड़, विग्नेश पुथुर, विपराज निगम, आशुतोष शर्मा, दिग्वेश राठी का नाम शामिल है.
वैभव अरोड़ा
केकेआर के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने इस साल दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल तीन विकेट चटकाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 33 रन पर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है. बता दें कि 27 वर्षीय पेसर ने 2022 आईपीएल में डेब्यू किया था.
विग्नेश पुथुर
विग्नेश पुथुर वो हीरा हैं, जिसे मुंबई इंडियंस कोयले की खान से लेकर आई. 24 वर्षीय स्पिनर ने एक भी डोमेस्टिक मैच नहीं खेला है. इसके बावजूद MI ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में उन्हें खेलने का मौका दिया. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आकर उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
म
विपराज निगम यूपी टी20 लीग से चर्चाओं में आए. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में उन्हें 50 लाख में खरीदा. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में इस ऑलराउंडर ने धमाल मचा दिया. 20 वर्षीय क्रिकेटर ने पहले गेंदबाजी में 35 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. वहीं बल्ले से 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन भी जड़े.
आशुतोष शर्मा
पिछले सीजन में पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आशुतोष शर्मा इस साल ये काम दिल्ली कैपिटल्स के लिए कर रहे हैं. लखनऊ के विरुद्ध पहले मुकाबले में उन्होंने 31 बॉल पर 66 रन ठोक अपनी टीम को लगभग नामुमकिन जीत दिला दी.
दिग्वेश राठी
दिग्वेश राठी लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग ब्रेक बॉलर हैं. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था. IPL 2025 में अब तक वह दो मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने कुल 3 विकेट अपने खाते में डाले.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद टॉप 4 से बाहर हुई SRH, LSG की लंबी छलांग, SRH vs LSG मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाड़ियों के पास आई औरेंज और पर्पल कैप, SRH vs LSG मैच के बाद देखें टॉप 5 बल्लेबाजोंं और गेंदबाजों की लिस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स इस विस्फोटक बल्लेबाज को खरीद लेती, तो नहीं खलती जोस बटलर की कमी