/newsnation/media/media_files/2025/03/28/eOVkU1LqTomAS5bVG3Nk.jpg)
IPL 2025: '27 करोड़ का तो लिहाज कर लेते' खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत जमकर हो रहे हैं ट्रोल, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 ऋषभ पंत के लिए अच्छा नहीं रहा है. अब तक उन्होंने दो मैच खेले हैं. इस दौरान उनका बल्ला रन बनाने में नाकाम रहा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में उनका खाता भी नहीं खुला. वहीं बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी पंत संघर्ष करते नजर आए. 27 वर्षीय खिलाड़ी अपनी फीस के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
सनराइजर्स के खिलाफ बनाए 15 रन
27 मार्च को हैदराबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थी. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया. लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सके. बाएं हाथ के बल्लेबाज 15 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने. उनकी पारी में एक चौका शामिल रहा. हर्षल पटेल ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच करवाकर उन्हें पवेलियन भेजा.
दोनों मैचों में रहे बुरी तरह फ्लॉप
इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में भी ऋषभ पंत का यही हाल रहा. 24 मार्च को हुए मुकाबले में पंत शून्य के स्कोर पर ढेर हो गए. लखनऊ के कैप्टन ने अपनी पारी के दौरान 6 गेंदों का सामना किया. हालांकि, इन 6 गेंदों में वह एक भी रन नहीं बना सके. अब तक खेले गए दो मैचों को मिलाकर विकेटकीपर बैटर के नाम कुल 15 रन दर्ज है. आने वाले मैचों में उनकी टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
IPL 2025 को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत 27 करोड़ में बिके. लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड बोली लगाकर 27 वर्षीय धुरंधर को अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर भी बने. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पछाड़ा. पिछले सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स ने घातक तेज गेंदबाज को 24.75 करोड़ में खरीदा था.
सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल
Pant bhai, 27 crore ka toh lihaaz kar lete 😭💔 pic.twitter.com/pnq3hZpknX
— قوشتيپه😎 (@Rehmat8863) March 24, 2025
Can't bat
— Rajiv (@Rajiv1841) March 24, 2025
Can't keep
Can't captain
Yet this guy Pant got 27 crores from uncle Goenka, his friends in media created so much false narrative in his favour which is getting destroyed everyday since 1 year. pic.twitter.com/D2JZ0kFQCq
Let's laugh on 27 crore ☻️ pic.twitter.com/NXroKx8UEl
— Chiku.♡ (@Chiku_Tweetz) March 27, 2025
Rishabh Pant is a blind slogger and he will remain that,how someone can pay him 27 crore for blind slogging ?
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 24, 2025
Someone has to be extreme fool to pay that much amount. pic.twitter.com/iYCr5h1ucd
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद टॉप 4 से बाहर हुई SRH, LSG की लंबी छलांग, SRH vs LSG मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स इस विस्फोटक बल्लेबाज को खरीद लेती, तो नहीं खलती जोस बटलर की कमी
ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: निकोलस पूरन और मिचेल मार्श का धमाल, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया