/newsnation/media/media_files/2025/03/27/Ex3SnTKshwiPhDnATtny.jpg)
SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया (Social Media)
SRH vs LSG: आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को विकेट से हराकर पहली जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट पर 190 रन बनाया था. जवाब में लखनऊ की टीम ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. LSG के निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. जबकि मिचेल मार्श ने 52 रनों का योगदान दिया. SRH के लिए पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और एडम जम्पा को 1-1 सफलता मिली.
निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी
191 रनों की पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स को एडेम मार्कराम के रूप में पहला झटका लगा. मार्कराम 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद पर 116 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान LSG के दोनों बल्लेबाजों ने सनराइजर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, लेकिन फिर SRH के कप्तान पैट कमिंस ने निकोलस पूरन को आउट किया. पूरन ने 26 गेंद पर 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 लंबे-लंबे छक्के लगाए.
मिचेल मार्श ने जड़ा अर्धशतक
इसके बाद अर्धशतक लगाकर मिचेल मार्श भी आउट हो गए. उन्हें भी पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा. मार्श 31 गेंद पर 52 रन बनाए. फिर कप्तान ऋषभ पंत को हर्षल पटेल ने चलता किया. पंत 15 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी में अब्दुल समद और डेविड मिलर ने SRH को जीत दिलाई. मिलर 7 गेंद पर 13 और समद 8 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
Raining sixes in Hyderabad... but by #LSG 🌧
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
Nicholas Pooran show guides LSG to 77/1 after 6 overs 👊
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @LucknowIPLpic.twitter.com/K2Dlk5AXQw
ऐसी रही LSG की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट पर 190 रन बनाए हैं. SRH के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने सबसे ज्यादा 28 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद 23 साल के अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने 300 के स्ट्राइक रेट से 13 गेंद पर 36 रन बनाए. जिसमें लंबे-लंबे छक्के शामिल रहे.
वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 4 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 18 रन बनाए. आखिरी में हर्षल पटेल 11 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि LSG के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में रहा था अनसोल्ड, अब कप्तान बना इंग्लैंड का ये दिग्गज खिलाड़ी