IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत सनराइजर्स हैदराबाद अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरी. लखनऊ की टीम ने SRH को उन्हीं के घर में रौंद दिया. हालांकि यह मैच हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के लिए काफी खास बना. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने बीते दिन खेले गए मुकाबले में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. इस बार उन्होंने अपनी बैटिंग में रिकॉर्ड बनाने का काम किया.
कमिंस ने बल्लेबाजी में बनाया रिकॉर्ड
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने IPL 2025 में बल्ले का जौहर दिखाया. 27 मार्च को LSG के विरुद्ध इस खिलाड़ी ने महज 4 गेंदों पर 18 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 450 का रहा. कमिंस ने लगातार तीन गेंदें खेलकर तीन छक्के जड़े.
ये एक बड़ा रिकॉर्ड है. अब तक कुछ ही खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया है. इसमें केकेआर के सुनील नरेन, लखनऊ के निकोलस पूरन और सीएसके के महेंद्र सिंह धोनी का नाम मौजूद है. अब सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन ने भी इस कारनामे को दोहराया है.
लगातार तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाए
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पैट कमिंस को बल्लेबाजी का मौका मिला. सनराइजर्स के 7 विकेट गिरने के बाद वह क्रीज पर उतरे थे. उन्होंने आते ही 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की पांचवी और छठी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े. अगले ओवर में उन्हें दुबारा स्ट्राइक मिली. आवेश खान के ओवर की दूसरी बॉल पर कमिंस ने एक लंबा छक्का लगा दिया.
SRH को मिली करारी शिकस्त
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ के खिलाफ IPL 2025 में पहली हार का स्वाद चखा. इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले खेलते हुए SRH ने 20 ओवर में 190 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG ने 23 बॉल पहले 5 विकेट खोकर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स ने जिस खिलाड़ी को किया था रिलीज, LSG के खिलाफ वही बना उनकी हार का सबसे बड़ा कारण
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 5 अनकैप्ड प्लेयर्स मचा रहे हैं धमाल, आईपीएल 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से किया सबको इम्प्रेस
ये भी पढ़ें: IPL 2025: '27 करोड़ का तो लिहाज कर लेते' खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत जमकर हो रहे हैं ट्रोल, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद टॉप 4 से बाहर हुई SRH, LSG की लंबी छलांग, SRH vs LSG मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल