IPL 2025: 'वे चेन्नई सुपर किंग्स के नहीं धोनी के फैंस हैं' अंबाती रायडू का हैरान कर देने वाला बयान आया सामने

IPL 2025: अंबाती रायडू इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एमएस धोनी को लेकर एक बयान दिया. इसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसपर काफी चर्चाएं हो रही हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
They are Dhoni fans not csk fans said Ambati Rayudu in a recent interview

IPL 2025: 'वे चेन्नई सुपर किंग्स के नहीं धोनी के फैंस हैं' अंबाती रायडू का हैरान कर देने वाला बयान आया सामने Photograph: (X)

IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू अक्सर अपने बयानों से चर्चाएं बटोरते हैं. पिछले दिनों उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी. रायडू का कहना था कि सीएसके के फैंस केवल धोनी के चलते इस टीम को सपोर्ट करते हैं। 

Advertisment

रायडू ने दिया बड़ा बयान

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) 2018 से लेकर 2023 तक सीएसके की तरफ से आईपीएल में खेले। उन्हें यह टीम काफी रास आई. चेन्नई ने 2018 और 2023 में खिताब जीता. रायडू एमएस धोनी (MS Dhoni) के बहुत बड़े प्रशंसक बन गए. अक्सर वह कमेंट्री के दौरान माही की तारीफ करते नजर आते हैं. 

हाल ही में उन्होंने धोनी को लेकर कहा कि चेन्नई के फैंस टीम के कम और उनके व्यक्तिगत प्रशंसक ज्यादा हैं. साथ ही पूर्व क्रिकेटर का कहना था कि इस वजह से टीम के अन्य खिलाड़ियों को कभी-कभी बुरा लगता है. 

पूरा स्टेटमेंट यहां पढ़ें

"ये काफी अजीब है और खेल के लिए अच्छा नहीं है. नए खिलाड़ी के लिए और ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहता है. स्टेडियम में काफी शोर मचता है. कमाल का सपोर्ट मिलता है. लेकिन जब आप मैदान पर खेलने उतरते हैं, तब आपको महसूस होता है कि ये सीएसके के नहीं बल्कि एमएस धोनी के फैंस हैं. कुछ हद तक ये सही भी है क्योंकि उन्होंने इस टीम को बनाया है."

'उनका नाम थाला सही रखा गया है. उन्होंने जो इस टीम के लिए किया है, वह फैंस को काफी प्रभावित करता है. हालांकि इससे बाकी कई प्लेयर्स हताश होते हैं. ये काफी सालों से होता हुआ आ रहा है. भले ही वो सामने आकर नहीं कहेंगे, लेकिन कभी कभी इसके चलते वह बुरा महसूस करते हैं. ये टीम गेम है. सारे खिलाड़ी मेहनत करते हैं और टीम के लिए अच्छा करना चाहते हैं.'

इस दिन खेलने उतरेंगे

सीएसके IPL 2025 में अपना दूसरा मैच आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. 28 मार्च को चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम में इसका आयोजन होगा. दोनों टीमें दो अंक लिए इस मैच में उतरेगी. ऐसे में उनका प्रयास जीत के लय को बरकरार रखने की रहेगी.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इंजरी से वापस लौटे इन 3 खिलाड़ियों ने मचाई धूम, शानदार प्रदर्शन से आईपीएल 2025 में लगाए चार चांद

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गेंदबाजी नहीं बल्कि पैट कमिंस ने इस बार बल्लेबाजी में बनाया रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में लिखवाया अपना नाम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स ने जिस खिलाड़ी को किया था रिलीज, LSG के खिलाफ वही बना उनकी हार का सबसे बड़ा कारण

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 5 अनकैप्ड प्लेयर्स मचा रहे हैं धमाल, आईपीएल 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से किया सबको इम्प्रेस

IPL 2025 ipl Ambati Rayudu MS Dhoni csk Ambati Rayudu On MS Dhoni chennai-super-kings.
      
Advertisment