GT vs MI: 2 भारतीय और एक विदेशी, मुंबई इंडियंस को IPL 2025 की पहली जीत दिला सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

GT vs MI: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में सीएसके के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. दूसरे मैच में एमआई का सामना जीटी से है. इस मैच में एमआई के लिए ये 3 खिलाड़ी अहम हो सकते हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
these 3 players Rohit Sharma Will Jacks Suryakumar Yadav will be key for Mumbai Indians in GT vs MI IPL 2025

GT vs MI: 2 भारतीय और एक विदेशी, मुंबई इंडियंस को IPL 2025 की पहली जीत दिला सकते हैं ये 3 खिलाड़ी (Image-X)

GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 29 मार्च को शाम 7:30 से सीजन का 9वां मैच गुजरात टायटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मैच जीटी के होम ग्राउंड नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमो को सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. एमआई सीएसके से हारी थी जबकि जीटी को पंजाब ने हराया था. इसलिए दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के लिए जान लगाएंगी. मुंबई को जीत चाहिए तो उनके3 बल्लेबाजों को अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन करना होगा.  आईए देखते हैं कि ये 3 खिलाड़ी कौन हैं...   

Advertisment

रोहित शर्मा

एमआई को 5 बार आईपीएल का खिताब दिला चुके रोहित शर्मा के हाथ बेशक अब टीम की कमान नहीं है लेकिन वे अब भी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. अंतरराष्ट्रीय टी 20 में बतौर ओपनर रोहित ने टीम इंडिया को पिछले 2 सालों में जिस तरह की शुरुआत दी उसने पूरी दुनिया को हैरान किया है. रोहित अपनी तूफानी बल्लेबाजी से शुरुआती कुछ ओवर्स में ही मैच भारत की तरफ मोड़ देती हैं. अगर जीटी के खिलाफ भी वे ऐसा कर सके थो एमआई की जीत निश्चित है.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत हैं. वे उस तरह की आक्रामक और लंबी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं जिसके लिए उन्हें जाना जाता हैं. आईपीएल में उनके पास कप्तानी नहीं है. इसलिए वे इस दबाव से मुक्त होंगे और इस वजह से वे जीटी के खिलाफ लंबी और तूफानी पारी खेल फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. अगर सूर्या का बल्ला चला तो फिर मुंबई की जीत निश्चित है.

विल जैक्स

विल जैक्स एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वे टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ साथ उपयोगी स्पिनर हैं. आरसीबी का हिस्सा रहते हुए वे 41 गेंदों में शतक लगा चुके हैं. ये शतक अहमदाबाद में ही आया था. 2024 में खेली इस पारी को जैक्स दुहरा सके तो एमआई जीटी को उसके घर में हरा सकती है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG की पहली जीत के बाद खुश हुए संजीव गोयनका, जिस स्टेडियम में केएल राहुल पर बरसे थे वहीं इस खिलाड़ी के सामने जोड़े हाथ

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सनराइजर्स ने जिस खिलाड़ी को किया था रिलीज, LSG के खिलाफ वही बना उनकी हार का सबसे बड़ा कारण

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ये 5 अनकैप्ड प्लेयर्स मचा रहे हैं धमाल, आईपीएल 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से किया सबको इम्प्रेस

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: '27 करोड़ का तो लिहाज कर लेते' खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत जमकर हो रहे हैं ट्रोल, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

GT vs MI IPL 2025 mumbai-indians Rohit Sharma Will Jacks SURYAKUMAR YADAV ipl-news-in-hindi
      
Advertisment