IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एसआरएच और एलएसजी के बीच मैच खेला गया. इस मैच में एलएसजी ने एसआरएच को 5 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. जीत के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका काफी खुश नजर आए और एक खिलाड़ी के हाथ जोड़ते दिखे.
संजीव गोयनका ने किसके सामने जोड़े हाथ
एसआरएच पर मिली जीत के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका काफी खुश नजर आए. वे टीम के कप्तान ऋषभ पंत, मेंटर जाहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर के गले लगते दिखे. लेकिन जब वे शार्दुल ठाकुर के सामने आए तो उनके हाथ जोड़ लिए. शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एलएसजी की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी.
मैच विजयी प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे लेकिन इंजर्ड मोहसिन खान की जगह एलएसजी ने उन्हें मौका दिया. पिछले 2 मैचों में शार्दुल गेंद से एलएसजी के लिए सबसे सफल रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन देकर उन्होंने 4 विकेट लिए और एसआरएच को 190 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. टीम की 5 विकेट से जीत के बाद शार्दुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 2 मैच में 6 विकेट ले चुके शार्दुल के पास पर्पल कैप भी आ गई है.
इसी मैदान पर राहुल के साथ हुआ था विवाद
1 साल में काफी कुछ बदल गया है. ठीक एक साल पहले जब इसी मैदान पर एलएसजी और हैदराबाद के बीच मैच हुआ था. एलएसजी ने एसआरएच को को जीत के लिए 166 का लक्ष्य दिया था. एसआरएच की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 75 और ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 89 रन बनाकर 9.4 ओवर में टीम का स्कोर 167 तक पहुंचा दिया और 10 विकेट से जीत दिला दी. इस हार के बाद संजीव गोयनका तब के एलएसजी के कप्तान केएल राहुल पर सार्वजनिक रुप से गुस्सा हुए थे जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. केएल राहुल अब डीसी का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ट्रेविस हेड को आउट करने का मिला 'फॉर्मूला', इरफान पठान ने दिया गुरुमंत्र
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सनराइजर्स ने जिस खिलाड़ी को किया था रिलीज, LSG के खिलाफ वही बना उनकी हार का सबसे बड़ा कारण
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ये 5 अनकैप्ड प्लेयर्स मचा रहे हैं धमाल, आईपीएल 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से किया सबको इम्प्रेस
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: '27 करोड़ का तो लिहाज कर लेते' खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत जमकर हो रहे हैं ट्रोल, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा