IPL 2025: ट्रेविस हेड इन दिनों आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अब तक उन्होंने दो मैच खेले हैं. दोनों ही मुकाबलों में SRH के खिलाड़ी ने बेहतरीन पारियां खेली. विपक्षी गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए. वहीं बाएं हाथ के बैटर बेरहमी से उनकी पिटाई करते रहे. हालांकि अब उन्हें आउट करने का 'फॉर्मूला' मिल गया है. इरफान पठान ने इसे साझा किया.
ट्रेविस हेड को आउट करने का फॉर्मूला
हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया. इसमें उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट करने का तरीका बताया. इरफान ने एक आंकड़ा भी जारी किया. 40 वर्षीय दिग्गज ने अपनी वीडियो में कहा,
"ट्रेविस हेड जोकि बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, उनके सामने टीमें अक्सर ऑफ स्पिनर को लगाती हैं. लेकिन अगर उनके आंकड़े देखेंगे, तो 2023 से 15 इनिंग में वह ऑफ स्पिनर के खिलाफ केवल एक ही बार आउट हुए हैं. दूसरी तरफ लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स के खिलाफ वह 9 इनिंग में 32 गेंदें खेले हैं. इसमें उन्होंने 30 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत केवल 10 और स्ट्राइक रेट 106 का है. ऐसे में सभी टीमों को ये रणनीति बदलनी चाहिए."
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन
ट्रेविस हेड (Travis Head) के लिए आईपीएल 2025 काफी कमाल का गुजरा है. दो मैचों को मिलाकर उनके नाम कुल 114 रन दर्ज है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 31 बॉल पर 67 रन जड़े. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध वह 28 गेंदों में 47 रन बनाने में कामयाब रहे. अब ये खिलाड़ी अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 30 मार्च को इसका आयोजन होगा.
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स ने जिस खिलाड़ी को किया था रिलीज, LSG के खिलाफ वही बना उनकी हार का सबसे बड़ा कारण
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 5 अनकैप्ड प्लेयर्स मचा रहे हैं धमाल, आईपीएल 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से किया सबको इम्प्रेस
ये भी पढ़ें: IPL 2025: '27 करोड़ का तो लिहाज कर लेते' खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत जमकर हो रहे हैं ट्रोल, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद टॉप 4 से बाहर हुई SRH, LSG की लंबी छलांग, SRH vs LSG मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल