IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. एक बार फिर गेंद पर बल्ला भारी दिख रहा है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
5- ध्रुव जुरेल
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल का नाम 5वें नंबर पर है. जुरेल ने 163.49 की स्ट्राइक रेट और 51.50 के औसत से 103 रन बनाए हैं.
4- ईशान किशन
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी लिस्ट में शामिल है. ईशान IPL 2025 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें 220.83 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं.
3- ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 193.22 की स्ट्राइक रेट और 57.00 के औसत से 114 रन बनाए हैं. जब-जब हेड बल्लेबाजी करने आते हैं, तब-तब विपक्षी टीम के गेंदबाज परेशान हो जाते हैं. मगर, उनसे भी विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज LSG के पास है.
2- मिचेल मार्श
इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिचेल मार्श का नाम है. इस खिलाड़ी ने 185.07 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे.
1- निकोलस पूरन
IPL 2025 में अब तक खेले गए मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं निकोलस पूरन. LSG के इस स्टार क्रिकेटर ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें 258.92 की स्ट्राइक रेट और 72.50 के औसत से 145 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक आए.