IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अबतक जो मैच खेले गए है उसमें बाएं हाथ के जिन विदेशी बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी की है उसमें एसआरएच के ट्रेविस हेड और एलएसजी के निकोलस पूरन हैं. इन दोनों ने अबतक खेले 2-2 मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को मैच जीताए हैं. हेड ने आरआर के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 31 गेंद में 67 रन बनाए थे. वहीं पूरन ने दिल्ली के खिलाफ 30 गेंद में 75 और एसआरएच के खिलाफ 26 गेंद पर 76 रन बनाए थे. इन पारियों से इन दोनों बल्लेबाजों का खौफ गेंदबाजो के दिल में बैठ गया है. लेकिन 3 और बाएं हाथ के विदेशी बल्लेबाज हैं जो इनकी तरह ही बेहद खतरनाक हैं.
क्विंटन डिकॉक
आईपीएल 2025 में केकेआर के लिए ओपनिंग कर रहे क्विंटन डिकॉक बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं. वे लंबे समय से लीग में खेल रहे हैं और खुद को एक खतरनाक बल्लेबाज के रुप में स्थापित कर चुके हैं. डिकॉक के सामने गेंदबाजी करने से गेंदबाज कतराते हैं. वे गेंदबाजों पर पहली गेंद से ही हावी होने की कोशिश करते हैं और कुछ ही ओवरों में मैच अपनी टीम की तरफ मोड़ देते हैं. आरआर के खिलाफ डिकॉक ने 61 गेंद में 6 चौके और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 97 रन बनाकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी. इस पारी के बाद उनका खौफ गेंदबाजों में घर कर गया है.
सुनील नरेन
सुनील नरेन एक गेंदबाज हैं लेकिन आईपीएल में केकेआर ने उन्हें बल्लेबाज बना दिया है. केकेआर के लिए बतौर ओपनर नरेन बेहद खतरनाक रहे हैं. आईपीएल 2024 में बतौर बल्लेबाज भी केकेआर को जीत दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. केकेआर के लिए आरसीबी के खिलाफ खेले पहले मैच में भी उन्होंने 26 गेंद पर 44 रन बनाए थे. इस पारी से उन्होंने बताया था कि आईपीएल 2025 में भी गेंदबाजो को वे राहत नहीं देने वाले.
शिमरोन हिटमायर
शिमरोन हिटमायर आरआर का हिस्सा हैं. वे मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और बेहद आक्रामक रवैया गेंदबाजों के खिलाफ अपनाते हैं. हिटमायर तेज गेंदबाजों और स्पिनर दोनों को बेहद सहजता से खेलते हैं. इस वजह से उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है. एसआरएच के खिलाफ हिटमायर ने 23 गेंद पर 4 छक्के लगाते हुए 42 रन बनाए थे. आरआर के अगले मैचों में वे बेहद अहम होंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पहले 7 मैचों में चमके ये 3 विदेशी बल्लेबाज, बल्ले से दिखाया दम, खेली मैच जिताऊ पारी
ये भी पढ़ें- GT vs MI: 2 भारतीय और एक विदेशी, मुंबई इंडियंस को IPL 2025 की पहली जीत दिला सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं खतरा, CSK के कोच फ्लेमिंग बोले-दोनों की विकेट ही दिला सकती है जीत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केकेआर के रिलीज किए हुए खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए साबित हो रहे हैं मैच विनर, लिस्ट में एक से बढ़कर एक नाम मौजूद