IPL 2025: केकेआर के रिलीज किए हुए खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए साबित हो रहे हैं मैच विनर, लिस्ट में एक से बढ़कर एक नाम मौजूद

IPL 2025: केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज किया था. उनमें से कुछ नई टीमों के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं. लिस्ट में बड़े बड़े धुरंधर शामिल हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
KKR's released players are proving to be match winners for other franchise in the IPL 2025

IPL 2025: केकेआर के रिलीज किए हुए खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए साबित हो रहे हैं मैच विनर, लिस्ट में एक से बढ़कर एक नाम मौजूद Photograph: (X)

IPL 2025: 18वें सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स की शुरुआत हार के साथ हुई. पहले मैच में उन्हें आरसीबी के हाथों शिकस्त मिली. हालांकि वह दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने में कामयाब रही. आईपीएल 2025 में यह टीम कुछ नए चेहरों के साथ उतरी है.

Advertisment

पिछले सीजन के कई खिलाड़ियों को उन्होंने रिटेन नहीं किया. इनमें श्रेयस अय्यर, फिल सॉल्ट व शेरफैन रदरफोर्ड का नाम प्रमुख रूप से शामिल है. इन तीनों ने इस सीजन अपनी नई टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया.

श्रेयस अय्यर

IPL 2025 में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में इस टीम ने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब को पहला मैच जिता दिया. गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराकर उन्होंने शानदार आगाज किया. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 42 बॉल पर 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसमें 5 चौके व 9 छक्के शामिल थे. 

फिल सॉल्ट

पिछला सीजन केकेआर के लिए खेलने वाले फिल सॉल्ट (Phil Salt) इस सीजन आरसीबी का हिस्सा हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑक्शन में 11.5 करोड़ की बोली लगाकर इंग्लिश क्रिकेटर को खरीदा. सॉल्ट ने केकेआर के खिलाफ पहले मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर पारी की शुरुआत करने उतरे. उन्होंने 31 गेंदों में 9 चौके व दो छक्के की मदद से 56 रन जड़ दिए. इस दौरान सॉल्ट का स्ट्राइक रेट 180.64 का रहा.

शेरफैन रदरफोर्ड

शेरफैन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) 2024 आईपीएल में केकेआर के दल में थे. मेगा ऑक्शन से पहले इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. गुजरात टाइटंस ने 2.60 करोड़ की फीस चुकाकर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में बाएं हाथ के बैटर ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरकर 28 गेंदों में 46 रन बनाए. ये पारी 4 चौके व 3 छक्के से सजी हुई थी.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रेविस हेड को आउट करने का मिला 'फॉर्मूला', इरफान पठान ने दिया गुरुमंत्र

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वे चेन्नई सुपर किंग्स के नहीं धोनी के फैंस हैं' अंबाती रायडू का हैरान कर देने वाला बयान आया सामने

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इंजरी से वापस लौटे इन 3 खिलाड़ियों ने मचाई धूम, शानदार प्रदर्शन से आईपीएल 2025 में लगाए चार चांद

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गेंदबाजी नहीं बल्कि पैट कमिंस ने इस बार बल्लेबाजी में बनाया रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में लिखवाया अपना नाम

IPL 2025 ipl kkr kolkata-knight-riders shreyas-iyer Phil Salt sherfane rutherford
      
Advertisment