IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले 7 मुकाबले खत्म हो चुके हैं और इस बार अभी तक विदेशी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. यह लीग सिर्फ भारतीयों के लिए ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटरों के लिए भी बेहद खास रही है. इस बार आईपीएल 2025 का 18वां सीजन खेला जा रहा है और पहले 7 मैचों में इन 3 विदेशी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस को प्रभावित किया है. आइए जानते हैं कौन हैं ये बल्लेबाज.
1. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने पहले दो मैचों में ही अपनी ताकत दिखा दी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने महज 30 गेंदों पर 75 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी पूरन का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 26 गेंदों में 70 रन कूटे, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
2. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने पहले दो मैचों में ही साबित कर दिया कि वो क्यों टी20 के खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के जड़े.
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी मार्श ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने 31 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
3. ट्रेविस हेड (Travis Head)
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार आगाज किया है. उन्होंने पहले दो मैचों में कुल 114 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 193 का रहा. हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 31 गेंदों में 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
इसके बाद लखनऊ के खिलाफ भी उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 28 गेंदों पर 47 रन बनाए. हालांकि, उन्हें प्रिंस यादव की शानदार गेंद ने क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन उनकी पारी ने फैंस का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रेविस हेड को आउट करने का मिला 'फॉर्मूला', इरफान पठान ने दिया गुरुमंत्र
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वे चेन्नई सुपर किंग्स के नहीं धोनी के फैंस हैं' अंबाती रायडू का हैरान कर देने वाला बयान आया सामने
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इंजरी से वापस लौटे इन 3 खिलाड़ियों ने मचाई धूम, शानदार प्रदर्शन से आईपीएल 2025 में लगाए चार चांद