IPL 2025 KKR vs LSG: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडेन-गार्डन पर खेला जाना है. वैसे तो KKR vs LSG मैच 6 अप्रैल को खेला जाने वाला था, लेकिन अब आधिकारिक रूप से इसकी तारीख बदल दी गई है. तो आइए आपको बताएं मैच कब खेला जाएगा और आखिर इस मैच की तारीख को बदलने की जरूरत क्यों पड़ी.
KKR vs LSG मैच की क्यों बदली तारीख?
बीसीसीआई ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी है कि 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला मैच अब 8 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा. हालांकि, मैच का वेन्यू सेम ही रहेगा और दोनों टीमें कोलकाता के ईडेन-गार्डन में आमने-सामने आएंगी.
बोर्ड ने जानकारी दी है कि यह फैसला राम नवमी के सेलिब्रेशन के कारण लिया गया है. दरअसल, कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) से अनुरोध किया, क्योंकि उस दिन पूरे कोलकाता शहर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी. यही वजह है कि 6 अप्रैल के बजाए मैच नंबर 19 अब 8 अप्रैल को खेला जाएगा.
बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में आगे बताया गया कि अब चूंकि, KKR vs LSG मैच 8 को शिफ्ट हो गया है, तो 6 अप्रैल, अब सिंगल-हेडर मैच का दिन होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे (मैच नंबर 20) गुजरात टाइटंस की मेजबानी करेगा, जैसा कि मूल रूप से निर्धारित था.
ये भी पढे़ं: IPL 2025: गुजरात टाइटंस जिसे रिलीज कर पछता रही, वो बन गया है CSK की ताकत, हर मैच में विपक्षी टीमों के लिए बन रहा चुनौती
ये भी पढे़ं: CSK vs RCB: 'सीएसके को हो गया नुकसान' धीमी पारी खेलने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल