IPL 2025: गुजरात टाइटंस जिसे रिलीज कर पछता रही, वो बन गया है CSK की ताकत, हर मैच में विपक्षी टीमों के लिए बन रहा चुनौती

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. उसके पहले सभी टीमों ने अपने अधिकांश खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. गुजरात टाइटंस के लिए एक खिलाड़ी को रिलीज करना नुकसानदायक हो गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
released by Gujarat Titans Noor Ahmad has become key for CSK bowling in IPL 2025

IPL 2025: गुजरात टाइटंस जिसे रिलीज कर पछता रही, वो बन गया है CSK की ताकत, हर मैच में विपक्षी टीमों के लिए बन रहा चुनौती (Image-X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए अधिकांश को रिलीज कर दिया था. गुजरात टाइटंस ने भी एक खिलाड़ी को रिलीज किया जो उसके लिए अब गलत फैसला साबित हो रहा है.

Advertisment

बना सीएसके की सबसे बड़ी ताकत

गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन से पहले अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद को रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में भी टीम इस खिलाड़ी के लिए जोर लगाती नहीं दिखी. सीएसके ने नूर अहमद पर 10 करोड़ खर्च किए और अपनी टीम से जोड़ा. नूर ने टीम को निराश नहीं किया है और आईपीएल 2025 में वे टीम की सबसे बड़ी ताकत और विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं.

दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी

सीएसके ने सीजन के दोनों शुरुआती मैचों में नूर अहमद को मौका दिया और वे टीम के साथ साथ लीग से सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं. मुंबई के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने वाले नूर ने आरसीबी के खिलाफ हुए दूसरे मैच में 3 विकेट लिए. 2 मैच में 7 विकेट लेकर वे पर्पल कैप होल्डर बन चुके हैं. 

गुजरात अब पछता रही

गुजरात टाइटंस के पास राशिद खान हैं. राशिद टी 20 फॉर्मेट के सफलतम गेंदबाज हैं. शायद इसी वजह से जीटी ने नूर को रिटेन नहीं किया था. लेकिन जीटी को अपने फैसले पर पछताना पड़ रहा है. वजह राशिद महंगे साबित हो रहे हैं और विकेट भी नहीं ले पा रहे हैं. वहीं नूर विपक्षी बल्लेबाजो के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: MI के लिए खतरा बन सकते हैं GT के ये 3 खिलाड़ी, एक तो लगा चुका है 7 आईपीएल शतक

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर है ट्रेविस हेड का नाम

ये भी पढ़ें-  CSK vs RCB: 'सीएसके को हो गया नुकसान' धीमी पारी खेलने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहले सूर्यकुमार यादव अब फिल्ट सॉल्ट, CSK vs RCB मैच में 43 साल के MS Dhoni ने स्टंपिंग से फिर जीता दिल, देखें वीडियो

indian premier league ipl-news-in-hindi IPL 2025 GT csk noor ahmad Gujarat Titans
      
Advertisment