IPL 2025: MI के लिए खतरा बन सकते हैं GT के ये 3 खिलाड़ी, एक तो लगा चुका है 7 आईपीएल शतक

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में गुजरात टाइटंस के कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो अगर चल गए तो MI को इस मैच में हारने से कोई नहीं बचा सकता.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gujarat titans 3 match winner player who can help gt to win against mumbai indians

gujarat titans 3 match winner player who can help gt to win against mumbai indians Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. 29 मार्च को जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी, तो कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिलना तय है. वहीं, इस आर्टिकल में हम आपको मुंबई इंडियंस के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो इस मैच में मैच विनर साबित हो सकते हैं.

Advertisment

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल मौजूदा आईपीएल सीजन के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. जिस दिन उनका बल्ला चलता है, उस दिन सामने वाले गेंदबाजों की खैर नहीं होती. अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 149.66 की स्ट्राइक रे और 36.67 के औसत से 440 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. इसलिए गिल से GT को मजबूत शुरुआत की उम्मीद रहेगी.

राशिद खान

गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान टीम के सबसे बड़े मैच विनर प्लेयर्स में से हैं. ये बात GT भी अच्छी तरह जानती है, तभी तो उन्होंने अपने कप्तान गिल से भी अधिक सैलरी 18 करोड़ रुपये देकर अफगानी स्पिनर को रिटेन किया. राशिद ने अब तक आईपीएल में मुंबई के खिलाफ MI के खिलाफ 15 मैच खेले हैं, जिसमें 18.30 के औसत से 20 विकेट लिए हैं. राशिद गेंद के अलावा बल्ले से भी टीम की जीत में कईयों बार मैच विनर की भूमिका निभा चुके हैं.

जोस बटलर

जोस बटलर अब गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और पंजाब के खिलाफ खेले गए IPL 2025 के पहले मैच में जोस बटलर ने 54 रन की पारी खेली थी. भले ही वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल ना रहे हों, लेकिन बटलर ने ये साबित कर दिया, वह फॉर्म में हैं. अब मुंबई के खिलाफ उनके बल्ले से विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

MI के खिलाफ अब तक आईपीएल में बटलर ने 11 मैचों में 148 की स्ट्राइक रेट और 59.22 के औसत से 533 रन बनाए हैं. बटलर ने आईपीएल में कुल 7 शतक लगाए हैं, जिसमें से एक सेंचुरी मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी लगाई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सारा अली खान के फरफॉर्मेंस की खबर आते ही क्यों ट्रोल होने लगे रियान पराग, पिछले सीजन से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG की पहली जीत के बाद खुश हुए संजीव गोयनका, जिस स्टेडियम में केएल राहुल पर बरसे थे वहीं इस खिलाड़ी के सामने जोड़े हाथ

राशिद खान जोस बटलर शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल ipl-news-in-hindi indian premier league ipl ipl updates in hindi IPL 2025
      
Advertisment