IPL 2025: सारा अली खान के फरफॉर्मेंस की खबर आते ही क्यों ट्रोल होने लगे रियान पराग, पिछले सीजन से जुड़ा है मामला

IPL 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. रविवार को RR vs CSK के बीच होने वाले मैच में सारा अली खान परफॉर्म करने वाली हैं. इस न्यूज के आते ही रियान पराग ट्रोल होने लगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sara ali khan will perform during rr vs csk match in IPL 2025 why users troll riyan parag on social media

sara ali khan will perform during rr vs csk match in IPL 2025 why users troll riyan parag on social media Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का दूसरा डबल हेडर रविवार को होना है, जब 2 बडे़ मुकाबले खेले जाएंगे. संडे की शाम 7.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. ये मैच गुवाहाटी में होगा. इस मुकाबले में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान परफॉर्म करने वाली हैं, जिसकी जानकारी इंडियन प्रीमियर लीग ने खुद फैंस को दी है. मगर, इस खबर के आने के बाद से ही RR के कप्तान रियान पराग को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है...

Advertisment

30 मार्च को परफॉर्म करेंगी सारा अली खान

आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' हैंडिल पर फैंस को जानकारी दी है कि रविवार को खेले जाने वाले इस मैच के दौरान बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सारा अली खान परफॉर्म करने वाली हैं.

हालांकि, ये परफॉर्मेंस ब्रॉडकास्ट होगा या नहीं, इसपर कोई अपडेट नहीं मिल सकी है और ना ही पोस्ट में टाइम मेंशन किया गया है. ऐसे में संभव है कि सारा के इस परफॉर्मेंस को स्टेडियम में मौजूद ही इंज्वॉय कर पाएंगे.

रियान पराग क्यों हुए ट्रोल?

 सारा अली खान के परफॉर्मेंस की खबर जब से आई है, तभी से राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, पिछले सीजन यानि आईपीएल 2024 में रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री लीक हो गई थी.जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या  पांडे HOT और सारा अली खान HOT को सर्च किया गया था. तब पराग को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था और अब जबकि सारा राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड पर परफॉर्म करने वाली हैं, तो एक बार फिर यूजर्स को वो मामला याद आ गया है.

ट्रोल हो रहे हैं रियान पराग

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रेविस हेड या निकोलस पूरन, कौन है ज्यादा खतरनाक? आंकड़ों में ये धुरंधर आगे

Indian Premier League 2025 indian premier league ipl-news-in-hindi ipl IPL 2025
      
Advertisment