RR vs CSK: आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होना है. जहां चेन्नई की टीम ने अब तक 2 में से एक मैच जीता और एक हारा है. वहीं, RR अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है. अब यदि आप इस मैच के लिए अपनी फैंटसी टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो फॉर्म में हैं और आपकी फैंटसी टीम में शामिल होकर बड़ा ईनाम जिताने में मदद कर सकते हैं.
किसे चुनें कप्तान और उपकप्तान?
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अगर आप भी ड्रीम11 टीम चुनना चाहते हैं, तो आप कप्तान के रूप में यशस्वी जायसवाल को चुन सकते हैं. राजस्थान के इस सलामी बल्लेबाज के पास ताकत है कि वह बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिला सकते हैं.
भले ही इस सीजन अब तक खेले गए 2 मैचों में उनके बल्ले से कुछ खास पारियां नहीं आई हैं, लेकिन यदि इस विशाखापट्टनम में उनका बल्ला चलता है, तो वह बड़ी पारी खेलने की दावेदारी रखते हैं. इसके अलावा आप संजू सैमसन को उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं. अपने सेकेंड होम में सैमसन के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.
ऐसे चुन सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम (RR vs CSK Dream11 Prediction)
कप्तान - यशस्वी जायसवाल
उपकप्तान - संजू सैमसन
बल्लेबाज - यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन
ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा, वानिंदु हसरंगा, सैम करन
बॉलर्स - नूर अहमद, जोफ्रा आर्चर, खलील अहमद
विकेटकीपर - ध्रुव जुरेल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की सबसे बड़ी ताकत बन गया है उसका ये खिलाड़ी, जिता सकता है टीम को पहली ट्रॉफी
ये भी पढ़ें: 'वनडे विश्व कप 2023 जीत जाते तो ये पागलपन होता', रोहित शर्मा ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?