Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 3 आईसीसी इवेंट में से 2 में भारत को जीत दिलाई है. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार ने न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया था. आईपीएल के दौरान दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने फाइनल में मिली हार और 2 आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम की जीत पर बात की है.
विश्व कप 2023 में जीत पागलपन होती
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले 3 आईसीसी इवेंट में 2 में चैंपियन रही है. टी 20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम जीती थी. इसके अलावा वनडे विश्व कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. रोहित शर्मा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, 'पिछले 3 इवेंट में टीम इंडिया सिर्फ एक मैच हारी है. अगर हम वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल भी जीत गए होते तो ये पागलपन होता और अद्भुत होता.'
सबको क्रेडिट जाता है
रोहित शर्मा ने कहा, हमने आईसीसी इवेंट में जो भी हासिल किया है उसमें टीम में शामिल रहे सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान है और सभी सम्मान के हकदार हैं. सभी ने बुरा समय देखा है अब जश्न मनाने का समय है और सभी मना भी रहे हैं.
वो मेरा आखिरी विश्व कप था
रोहित शर्मा ने कहा कि, मुझे पता था कि विश्व कप 2024 मेरा आखिरी टी 20 विश्व कप है. इसलिए मैंने अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश की. मुझे खुशी है कि हम खिताब जीत सके. ये हमारे लिए बेहद यादगार था. बता दें कि टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर ने डेब्यू मैच में तोड़ दिया क्रुणाल पांड्या का ये विश्व रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की सबसे बड़ी ताकत बन गया है उसका ये खिलाड़ी, जिता सकता है टीम को पहली ट्रॉफी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की सबसे बड़ी ताकत बन गया है उसका ये खिलाड़ी, जिता सकता है टीम को पहली ट्रॉफी
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: हेड और पूरन ही नहीं बाएं हाथ के ये 3 विदेशी बल्लेबाज भी गेंदबाजों के लिए हैं सरदर्द, चौके-छक्के से ही करते हैं बात