/newsnation/media/media_files/2025/03/29/HQXmHFH5mXNbQwgEPo9q.jpg)
rcb virat kohli rajat patidar Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बैक टू बैक मुकाबले जीत रही है. सीजन के शुरुआती 2 मैचों में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने जीत दर्ज कर ली है. शुक्रवार को तो टीम ने 17 साल का वनवास खत्म करते हुए चेपाक में भी जीत दर्ज कर ली. ऐसे में एक बार फिर बोल्ड आर्मी के फैंस के मन में उम्मीद जागी है कि फ्रेंचाइजी ट्रॉफी उठा सकती है. तो आइए आपको इस टीम की सबसे बड़ी ताकत के बारे में बताते हैं.
बल्ले से बना रहे हैं रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर हमेशा से ही मजबूत रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक बल्लेबाज आते हैं. लेकिन, इस बार RCB का मिडिल ऑर्डर भी कमाल का है, जिसमें कप्तान रजत पाटीदार भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जी हां, पाटीदार ने KKR के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में 212.50 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 34 रन की अहम पारी खेली. वहीं, दूसरे मैच में भी पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन की कप्तानी पारी खेली.
बतौर कप्तान ले रहे हैं अच्छे फैसले
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी. पिछले कुछ सीजनों से पाटीदार फ्रेंचाइजी के साथ हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब बतौर कप्तान भी उन्होंने अब तक खेले गए 2 मैचों में अपने फैसलों से अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं. पाटीदार की कप्तानी में RCB ने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल कर खुद को साबित किया है.
17 साल बाद खत्म कराया RCB का
चेन्नई सुपर किंग्स को चेपाक स्टेडियम में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. दरअसल, ये जीत 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद आई है. 17 साल बाद बेंगलुरु की टीम ने इस मैदान पर चेन्नई के सामने जीत दर्ज की है. आपको बता दें, इससे पहले आरसीबी ने चिदंबरम स्टेडियम में 2008 में जीत दर्ज की थी. जब पाटीदार ने 17 सालों बाद चेपाक में आरसीबी को जीत दिलाई, तो एक बार फिर RCB फैंस को उम्मीद जागी है कि वह 18 साल का सूखा खत्म कर टीम को पहली ट्रॉफी जिता सकते हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: RCB के ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं खतरा, CSK के कोच फ्लेमिंग बोले-दोनों की विकेट ही दिला सकती है जीत