IPL 2025: गुजरात के खिलाफ इस वजह से नहीं खेले थे विग्नेश पुथुर, मुंबई इंडियंस से हो गई बड़ी भूल

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव खेला. उन्होंने विग्नेश पुथुर को खेलने का मौका नहीं दिया. हार्दिक पांड्या की टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव खेला. उन्होंने विग्नेश पुथुर को खेलने का मौका नहीं दिया. हार्दिक पांड्या की टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Here's the reason why Mumbai Indians dropped Vignesh Puthur against GT in the ipl 2025

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ इस वजह से नहीं खेले थे विग्नेश पुथुर, मुंबई इंडियंस से हो गई बड़ी भूल Photograph: (X)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस अपने दूसरे मुकाबले में कुछ अहम बदलाव के साथ उतरी. गुजरात टाइटंस के विरुद्ध कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हुई. हालांकि वह GT के खिलाफ टीम की हार को नहीं टाल सके. इसके अलावा मुंबई ने कुछ हैरान कर देने वाले फैसले लिए. उनमें से एक विग्नेश पुथुर को न खिलाना रहा. ये रणनीति इस टीम के ऊपर भारी पड़ गई. आखिर में गुजरात ने उन्हें बुरी तरह धूल चटाई.

Advertisment

मुंबई इंडियंस से हुई बड़ी गलती

IPL 2025 के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हुआ. उन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले विग्नेश पुथुर को नहीं खिलाया. हालांकि ये उनकी बड़ी भूल साबित हुई. GT में शुभमन गिल, जॉस बटलर के रूप में दो धुरंधर दाएं हाथ के बैटर मौजूद थे. ऐसे में लेफ्ट आर्म स्पिनर उन्हें मुश्किलों में डाल सकते थे. गिल ने 27 गेंदों पर 38 व बटलर 24 बॉल खेलकर 39 रन बनाने में कामयाब रहे.

इन पारियों के दम पर गुजरात ने 196 रनों का स्कोर खड़ा किया. MI को शुरुआत में सफलता नहीं मिली. गुजरात का पहला विकेट 78 पर गिरा. वहीं अगला विकेट चटकाने में मुंबई ने 51 रन खर्चे. हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाजों पर अधिक भरोसा दिखाया. हालांकि वो साझेदारियां तोड़ने में विफल रहे. विग्नेश अपने स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों को तंग कर सकते थे.

पहले मैच में शानदार प्रदर्शन

विग्नेश पुथुर ने 23 मार्च को सीएसके के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू किया. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए. विग्नेश 4 ओवर के अपने स्पेल में 32 रन देकर तीन बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब रहे. 

अगले मैच में मिल सकता है मौका

31 मार्च को मुंबई इंडियंस केकेआर के साथ अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी. इस मैच में टीम मैनेजमेंट विग्नेश पुथुर को अंतिम-11 में शामिल कर सकती है. वानखेड़े स्टेडियम में इस मुकाबले का आयोजन होगा. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 गेंदों पर गिरे तीन विकेट, फिर भी नहीं हुई बॉलर की हैट्रिक, GT vs MI मैच में ये कारनामा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दो हार के बाद मुश्किल में मुंबई इंडियंस, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 12 में से जीतने होंगे इतने मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR vs CSK मैच के लिए बनाना चाहते हैं फैंटसी टीम, तो इन्हें बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान

ये भी पढ़ें: IPL 2025 DC vs SRH: विशाखापट्टनम की पिच पर किसे मिलने वाली है मदद? हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद

hardik pandya IPL 2025 ipl mi mumbai-indians GT vs MI Vignesh Puthur
      
Advertisment