IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 10वां मैच विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स और एसआरएच के बीच खेला गया. इस मैच में डीसी ने जीत दर्ज की. ये डीसी की लगातार दूसरी जीत थी जबकि एसआरएच को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स की जीत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की असाधारण गेंदबाजी की अहम भूमिका रही.
मिचेल स्टार्क ने की असाधारण गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. इस बात को उन्होंने एसआरएच के खिलाफ एक बार फिर से साबित किया. बाएं हाथ के इस तूफानी गेंदबाज ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट लिए. स्टार्क ने हेड, किशन, नीतिश रेड्डी, वियान मुल्डर, हर्षल पटेल को आउट किया. वे आईपीएल में एक मैच में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
पहली बार इस गेंदबाज ने किया था करिश्मा
मिचेल स्टार्क आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले जेम्स फॉकनर ने ये कारनामा किया था. फॉकनर ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक नहीं बल्कि 2 बार ये कारनामा किया था. जी हां, उस सीजन फॉकनर ने एसआरएच के खिलाफ हुए दोनों मैचों में 5-5 विकेट लिए थे.
ऐसा रहा मैच
बात अगर दिल्ली कैपिटल्स और एसआरएच के बीच खेले गए मैच की करें तो एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी की वजह से डीसी ने एसआरएच को 18.4 ओवर में महज 163 पर समेट दिया. अनिकेत वर्मा ने 74 और हेनरिक क्लासेन ने 32 रन बनाए. हेड ने 22 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच सके. कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट लिए. डीसी ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. फाफ ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. अभिषेक पोरेल 34 और ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन पर नाबाद रहे. मैक्गर्क 38 रन बनाकर आउट हुए. स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH ने जिस पर हेड और अभिषेक से अधिक भरोसा किया, खर्च किए 9 करोड़ ज्यादा, उसने शुरुआती 3 मैचों में किया निराश
ये भी पढ़ें- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी 3 वनडे और 5 T20I मैच, शेड्यूल हुआ जारी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कौन हैं दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले अनिकेत वर्मा? अब तक नहीं खेला है एक भी डोमेस्टिक मैच