IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में SRH ने अपने खेल के धमाकेदार अंदाज से बड़ी सफलता पाई है. टीम ने इसी विस्फोटक खेल की बदौलत IPL 2024 का फाइनल खेला था और मौजूदा सीजन में भी उसी अंदाज को बरकरार रखे हुए है. SRH ने अपने आक्रामक खेल के दम पर बड़ी फैन बेस भी तैयार की है. इस ब्रांड की खेल को बनाने में जिस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी उसे SRH ने सबसे बड़ी कीमत देकर रिटेन किया था लेकिन आईपीएल 2025 की शुरुआती 3 मैचों में वे खिलाड़ी टीम की उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका है.
हेड और अभिषेक से ज्यादा पैसे
SRH ने जब आईपीएल 2025 के लिए जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया उनमें ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का नाम भी शामिल था. टीम ने क्लासेन को 23 करोड़ रुपये दिए जो हेड और अभिषेक को मिले 14-14 करोड़ से 9 करोड़ ज्यादा है लेकिन इसका असर प्रदर्शन में नहीं दिख रहा है.
शुरुआती 3 मैचों में फ्लॉप
हेनरिक क्लासेन को जितना पैसा SRH ने दिया है उसे वे शुरुआती 3 मैचों में सही साबित नहीं कर पाए हैं. क्लासेन ने शुरुआती 3 मैचों में शुरुआत तो तेज की है लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं. इसी वजह से SRH बेहतर तरीके से फिनिश नहीं कर पा रही है. आरआर के खिलाफ क्लासेन ने 14 गेंद में 34, एलएसजी के खिलाफ 17 गेंद में 26 और डीसी के खिलाफ 19 गेंद पर 32 रन बनाए थे. इन पारियों को उनके पास बड़ा करने का अवसर था जिसमें वे असफल रहे. अगर आने वाले मैचों में भी वे ऐसा ही करते रहे और टीम हेड और अभिषेक के भरोसे रही तो फिर SRH मुश्किल में पड़ सकती है.
SRH के लिए प्रदर्शन
2023 से SRH से जुड़े क्लासेन टीम के स्टार परफॉर्मर रहे हैं. एसआरएच के लिए 2023 और 2024 में 28 मैचों में 927 रन बना चुके हैं. इसमें 6 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.
ये भी पढ़ें- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी 3 वनडे और 5 T20I मैच, शेड्यूल हुआ जारी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कौन हैं दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले अनिकेत वर्मा? अब तक नहीं खेला है एक भी डोमेस्टिक मैच