/newsnation/media/media_files/2025/03/30/6oM5uqZpGV0eXIHXujNe.jpg)
IPL 2025: 'इसलिए वो मेरे सामने स्ट्राइक पर नहीं आता', DC vs SRH में 5 विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क ने किस पर कसा तंज? (Image-X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स एक अलग ही रंग में दिख रही है. पहले मैच में एलएसजी पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद डीसी ने एसआरएच को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. डीसी की एसआरएच पर जीत में ऑस्ट्रेलियाई मिचेल स्टार्क की अहम भूमिका रही. इस घातक गेंदबाज के सामने एसआरएच के बल्लेबाज मुश्किल में दिखे और लगातार विकेट गंवाते नजर आए. इसमें स्टार्क का विकेट भी शामिल था. मैच के बाद स्टार्क ने हेड को लेकर जो कहा है वो चर्चा में है.
वो इसलिए स्ट्राइक पर नहीं आता
मिचेल स्टार्क के सामने ट्रेविस हेड फ्लॉप रहे हैं. वे 6 बार आउट हो चुके हैं. इस मैच में भी स्टार्क ने हेड को आउट किया. हैदराबाद की पारी के बाद कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने स्टार्क से पूछा- 'क्या आपको पता है हेड को आप 6 बार आउट कर चुके हैं'. स्टार्क ने इसके जवाब में कहा कि, 'हां इसलिए वो मेरे सामने स्ट्राइक पर नहीं आता.' स्टार्क का ये बयान चर्चा में है. बता कें हेड पारी की शुरुआत करते नॉन स्ट्राइक पर होते हैं खासकर तब जब विपक्षी टीम की तरफ से पहला ओवर स्टार्क करें.
Murali Karthik - you know you've dismissed Travis Head 6 times?
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2025
Mitchell Starc - Probably that's why he doesn't take the strike against me. (Smiles). pic.twitter.com/y3oufSyi0c
स्टार्क ने लिए 5 विकेट
एसआरएच के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने खतरनाक गेंदबाजी की. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट लिए. वे आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं. 2013 में जेम्स फॉकनर ने एसआरएच के खिलाफ 2 बार ऐसा किया था.
DC vs SRH: ऐसा रहा मैच
एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. अनिकेत वर्मा के 74, हेनरिक क्लासेन के 32 और हेड के 22 रन की पारी के बावजूद हैदराबाद 18.4 ओवर में महज 163 पर सिमट गई. स्टार्क ने 5 और कुलदीप ने 3 विकेट लिए. डीसी ने फाफ डुप्लेसिस के 50, मैक्गर्क के 38, अभिषेक पोरेल के 34 और ट्रिस्टन स्टब्स के 21 रन की मदद से 16 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता
ये भी पढ़ें- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी 3 वनडे और 5 T20I मैच, शेड्यूल हुआ जारी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कौन हैं दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले अनिकेत वर्मा? अब तक नहीं खेला है एक भी डोमेस्टिक मैच