WPL 2025: मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया

WPL 2025: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस पर बड़ी जीत दर्ज की. दिल्ली की ये चौथी जीत थी.

WPL 2025: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस पर बड़ी जीत दर्ज की. दिल्ली की ये चौथी जीत थी.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
WPL 2025 Meg Lanning Shafali Verma fiery knock Delhi Capitals beat Mumbai Indians by 9 wickets

WPL 2025: मेग लैनिंग और शफाली वर्मा की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया (Image-X)

MI w vs DC w WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एक अहम मुकाबले मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 123 रन बनाए थे. दिल्ली ने 14.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मैच जीता.  दिल्ली की जीत में कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की तूफानी पारी की अहम भूमिका रही. 

Advertisment

लैनिंग और शेफाली ने दिलाई बड़ी जीत

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला था. दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए विस्फोटक अंदाज में सिर्फ 9.5 ओवर में 85 रन जोड़े. शफाली 28 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुई. लैनिंग अंत तक नाबाद रहीं. वे 49 गेंद में 9 चौके की मदद से 60 रन बनाकर नाबाद लौटी. उनके साथ जेमिमा 10 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रही. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 27 गेंद में 39 रन की साझेदारी हुई. दिल्ली ने 14.3 ओवर में 1 विकेट पर 124 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: नॉकआउट में टीम इंडिया के पास होगा एक स्पेशल एडवांटेज, जो ट्रॉफी जिताने में करेगा मदद

मुंबई की बैटिंग रही थी निराशाजनक

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मुंबई की बैटिंग फ्लॉप रही थी. 20 ओवर में टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 123 रन बना सकी थी. हेली मैथ्यूज 22 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 रन बनाकर श्रेष्ठ स्कोरर रही. दिल्ली के लिए जेस जोनासेन और मिनू मनी ने 3-3 विकेट लिए. शिखा पांडे और  एनाबेल सदरलैंड ने 1-1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: स्टीव स्मिथ से ऐसी उम्मीद नहीं थी, अफगान टीम के 10वें नंबर के बल्लेबाज के लिए लिया ऐसा फैसला

देखें प्वाइंट टेबल का हाल

मुंबई और दिल्ली के बीच खेला गया मैच सीजन का 13वां मैच था. इस मैच में दिल्ली की जीत के बाद प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो 6 मैच में 4 जीत के साथ दिल्ली पहले स्थान पर चली गई है. 5 मैच में 3 जीत के साथ मुंबई दूसरे, 5 मैच में 2 जीत  के साथ आरसीबी तीसरे, यूपी 5 मैच में 2 जीत के साथ चौथे और गुजरात 5 मैच में 2 जीत के साथ 5वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-  Azmatullah Omarzai: चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से धूम मचा रहे अजमतुल्लाह उमरजई IPL 2025 में किस टीम का हिस्सा हैं?

ये भी पढ़ें-  Champions trophy: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा, सचिन-धोनी-गांगुली के क्लब होगी धमाकेदार एंट्री

cricket news in hindi Shafali Verma Meg Lanning WPL 2025 MI w vs DC W
      
Advertisment