/newsnation/media/media_files/2025/02/28/5FM0ReRoB3F5K3kjsPU8.jpg)
चैंपियंस ट्रॉी 2025 टीम इंडिया Photograph: (social media)
Champions Trophy 2025: चैंपिीयंस ट्रॉफी 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचने की तैयारी में जुटी है. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब बस इंतजार है ग्रुप-बी से क्वालीफाई करने वाली टीमों का. फिर डिसाइड होगा कि भारत का सामना सेमीफाइनल में किसके साथ होने वाला है.
टीम इंडिया के पास होगा एडवांटेज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है. जहां, भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले हैं. ये बात तो तय है कि भारत अपने नॉकआउट मैच भी इसी मैदान पर खेलेगा.
जी हां, इस तरह टीम इंडिया के पास दुबई के मैदान पर लगातार 3 मैच खेलने का लेटेस्ट एक्सपीरियंस होगा, जिसका उसे बड़े मैचों में फायदा मिल सकता है. अब चूंकि, टीम सारे ही मैच दुबई में ही खेल रही है, तो उन्हें ट्रैवल भी नहीं करना पड़ रहा है, जिससे वह तरोताजा महसूस करेंगे.
2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत
मेगा इवेंट में भारत ने अब तक कमाल का खेल दिखाया है. पहले मैच में बांग्लादेश और फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर 4 अंकों के साथ टीम इंडिया ने टॉप-4 में जगह बनाई है. अब भारत अपना तीसरा और आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी और ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही होगा.
2 बार ट्रॉफी जीत चुकी है टीम इंडिया
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में भारत खिताबी जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट में लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म करना चाहेगी. टीम इंडिया ने अब तक कुल 2 बार ये ट्रॉफी उठाई है. साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही थी. उसके बाद फिर 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने ट्रॉफी उठाई.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान ने पिछली बार कब खेली थी बाइलेट्रल सीरीज, फिर होने लगी इसपर चर्चा
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में किसने जीती हैं सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप? विराट कोहली नहीं इस विदेशी के नाम दर्ज है महारिकॉर्ड