IPL इतिहास में किसने जीती हैं सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप? विराट कोहली नहीं इस विदेशी के नाम दर्ज है महारिकॉर्ड

IPL Record: आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेन्ज कैप मिलती है. तो आइए जानते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड किसने जीता है.

IPL Record: आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेन्ज कैप मिलती है. तो आइए जानते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड किसने जीता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
orange cap record

orange cap record Photograph: (social media)

IPL Record: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, जिसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहा है. आईपीएल में हर साल कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई रिकॉर्ड्स टूटते हैं. हर कोई जानता है कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर को ऑरेन्ज कैप दी जाती है. लेकिन, क्या आपको पता है कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा ऑरेन्ज कैप किस खिलाड़ी ने जीती हैं? अगर आपके जहन में विराट कोहली का नाम आ रहा है, तो आपको बता दें ये जवाब सही नहीं है...

Advertisment

किसने जीती हैं सबसे ज्यादा ऑरेन्ज कैप?

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ऑरेन्ज कैप जीतने का रिकॉर्ड किसी और के नाम नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम पर दर्ज है. जी हां, वॉर्नर ही वह बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड जीता. वॉर्नर ने अपनी पहली ऑरेन्ज कैप 2015 में जीती थी, जब उन्होंने 14 मैचों में 562 रन बनाए थे. 

इसके बाद आईपीएल 2017 में उन्होंने 641 रन बनाए और दूसरी बार ये कैप जीती. फिर वॉर्नर ने 2019 में सिर्फ 12 मैच खेले और 692 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीती, जो आईपीएल इतिहास में उनकी तीसरी ऑरेन्ज कैप रही. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने आईपीएल में सबसे अधिक बार ऑरेन्ज कैप जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

ये भी पढ़ें: IPL के नॉकआउट मैचों में इन 5 बल्लेबाजों में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर हैं मिस्टर आईपीएल

विराट कोहली और क्रिस गेल के नाम भी हैं रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली ने IPL में 2 बार ऑरेन्ज कैप जीती है. 2016 में कोहली ने 973 रन बनाकर इस अवॉर्ड को जीता और वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इसके बाद विराट ने 2024 में भी 741 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीती.

इसके अलावा क्रिस गेल आईपीएल के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बैक टू बैक 2 सीजनों में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीतीं है. 2011 में गेल ने 12 मैचों में 608 रन बनाए, वहीं 2012 में उनके बल्ले से 15 मैचों में 733 रन आए.

ये भी पढ़ें: IPL के एक सीजन में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में शामिल सिर्फ एक भारतीय नाम

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league आईपीएल 2025
      
Advertisment