IPL के नॉकआउट मैचों में इन 5 बल्लेबाजों में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर हैं मिस्टर आईपीएल

IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग के नॉकआउट मैचों में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? आइए ऐसे टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ms dhoni suresh raina csk

ms dhoni suresh raina csk Photograph: (social media)

IPL Record: 2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग दुनियाभर में मशहूर है. आईपीएल में एक सीजन में कुल 3 नॉकआउट मैच खेले जाते हैं. एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल... जिसके बाद ही चैंपियन टीम सामने आती है. ऐसे में आपके मन में सवाल आ सकता है कि आखिर नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए होंगे? तो आइए आज आपको नॉकआउट आईपीएल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

सुरेश रैना 714 24 मैच

भारतीय स्टार क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचाने जाने वाले सुरेश रैना का नाम नॉकआउट आईपीएल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. उन्होंने आईपीएल में कुल 24 नॉकआउट मैच खेले, जिसमें 714 रन उनके बल्ले से आए.

एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. चेन्नई सुपर किंग्स को 5 ट्रॉफी जिताने वाले माही आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल्स खेलने वाले कप्तानों में शुमार हैं. माही ने अब तक 23 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 523 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहते हुए 2022 में एक खिताब जीता. वहीं, गिल के नॉकआउट आंकड़ों की बात करें, तो 103 आईपीएल मैच खेलने वाले शुभमन ने अब तक आईपीएल में 10 नॉकआउट मुकाबलों में 474 रन बनाए हैं.

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज शेन वॉट्सन का नाम भी इसमें शामिल है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 12 नॉकआउट मैच खेले, जिसमें 145 मैच खेले, जिसमें 137.91 की स्ट्राइक रेट और 30.99 के औसत से 3874 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक भी निकले.

माइकल हसी 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी का नाम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आता है. हसी ने अपने हसी ने अपने आईपीएल करियर में कुल 59 मुकाबले खेले, जिसमें 38.76 के औसत से 1977 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.64 का रहा है. उन्होंने 1 शतक और 15 अर्धशतक लगाए. वहीं, उन्होंने 11 आईपीएल नॉकआउट मैच खेले, जिसमें 388 रन बनाए.

ये भी पढे़ं: IPL के एक सीजन में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में शामिल सिर्फ एक भारतीय नाम

IPL 2025 ipl-news-in-hindi ipl-updates आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल cricket news in hindi इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment