Azmatullah Omarzai: चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से धूम मचा रहे अजमतुल्लाह उमरजई IPL 2025 में किस टीम का हिस्सा हैं?

IPL 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसकी वजह ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई हैं जो गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. क्या आपको पता है कि वे आईपीएल 2025 में किस टीम का हिस्सा हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Azmatullah Omarzai

Azmatullah Omarzai: चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से धूम मचा रहे अजमतुल्लाह उमरजई IPL 2025 में किस टीम का हिस्सा हैं? (Image-X)

Azmatullah Omarzai Team in IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान टीम ने अपने प्रदर्शन से एकबार फिर क्रिकेट फैंस को प्रभावित किया है. वनडे विश्व कप 2023 में कई बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली अफगान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अफगान टीम के इस प्रदर्शन के पीछे एक बड़ी वजह ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई हैं. 24 साल के इस ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Advertisment

अफगान टीम के हीरो बने उमरजई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगान टीम की सफलता की सबसे बड़ी वजह ऑलराउंडर ओमरजई हैं. इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट लेने वाले उमरजई ने 18 रन बनाए थे. इस मैच में अफगान टीम को हार मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 31 गेंद पर 41 रन बनाने के साथ साथ 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 गेंद पर 67 रन उन्होंने बनाए. इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि ये धुरंधर IPL 2025 में किस टीम का हिस्सा है.  

IPL 2025 में इस टीम के लिए खेलेंगे

अजमतुल्लाह उमरजई आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन में कई टीमों ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाई थी लेकिन पंजाब ने बाजी मारी थी और 2.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. अगले सीजन में वे पंजाब के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-  PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का शेड्यूल जारी, 11 अप्रैल से होगी लीग की शुरुआत

ऐसा है प्रदर्शन

अजमतुल्लाह उमरजई पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें इस टीम में उनकी क्षमता के मुताबिक मौके नहीं दिए. उन्हें पिछले सीजन 7 मैच खेलने जिसकी 4 पारियों में 42 रन उन्होंने बनाए. वहीं 4 विकेट उनके नाम रहे. श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोटिंग की कोचिंग वाली पंजाब किंग्स ने अगर मौका दिया तो ये खिलाड़ी काफी अहम हो सकता है. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: '6-7 खिलाड़ियों को बाहर करो, फिर टीम में बचेगा कौन', पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन पर आपस में भिड़े अकरम और अफरीदी

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: नॉकआउट में टीम इंडिया के पास होगा एक स्पेशल एडवांटेज, जो ट्रॉफी जिताने में करेगा मदद

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy: अगर ड्रॉ हुआ रणजी ट्रॉफी फाइनल तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ये है विनर चुनने का नियम

punjab-kings cricket news in hindi champions trophy IPL 2025 ipl-news-in-hindi Azmatullah Omarzai Team in IPL 2025 Azmatullah Omarzai
      
Advertisment